TheAuto

ऑटो एक्सपो 2023 मे नई इलेक्ट्रिक बाइक के साथ Kratos का वर्जन पेश करेगी Tork Motors, हीरो का मार्केट कर देगी खत्म

टॉर्च मोटर्स पेश करेगी साल की शुरुआत में नई इलेक्ट्रिक बाइक

Tork Motors, ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश करेगी एक नयी इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल। इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बाजार में पहले से मौजूद Kratos R का एक रिफ्रेश वर्जन भी प्रदर्शित किया जाएगा। हालाँकि इससे अधिक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

बता दें कि Kratos, Tork Motors की ओर से पहली बाइक है। Tork Motors के CEO कपिल शेल्के का कहना है कि “Kratos इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में एक नया दौर ले कर आनी वाली बाइक है। साथ ही आने वाले समय में डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से बाजार में सभी बजट रेंज में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाले है। Kratos के लॉन्च के साथ Tork Motors ने बाजार मे दस्तक दी है और ऑटो एक्सपो 2023 मे मेड ईन इंडिया बाइक की एक नयी जेनरेशन पेश करने वाले है। Kratos ने पहले ही भारतीय उपभोक्ताओं का दिल जीत लिया है और आने वाले वर्जन से भी यही उम्मीद लगायी जा रहीं हैं।

दो इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में पेश

वर्तमान मे भारतीय बाजार में Tork Motors के सिर्फ दो इलेक्ट्रिक व्हीकल ही लॉन्च हुए है। इनमे Kratos और Kratos R शामिल है। इसमें Axial Flux Motor मिलती है। Kratos की एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये और Kratos R की एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। Tork Motors की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को बुक भी कर सकते है।

बैटरी पावर और रेंज बढ़ाने में सक्षम

Tork Kratos मे 4kWh का वाटर सेफ्टी वाली बैट्री पैक मिलता है। ब्रांड जारी बताया जाता है कि यह सिंगल चार्ज मे 180 किलोमीटर की रेंज देगा, लेकिन अलग अलग परिस्थितियों में लगभग 120 किलोमीटर की रेंज मिल पाती है। इसमें Axial Flux Motor मिलता है जो कि 7.5kW की पावर के साथ 28Nm का टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। Kratos R मे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो कि 9.0kW की पावर के साथ 38Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है।

Leave a Comment