TheAuto

इन 2 बेस्ट MPV कारों की मार्केट मे डिमांड तेज,होगी इस सेगमेंट मे बेस्ट, लॉंच से पहले जान लीजिये फिचर्स

यह दो कार होगी 2023 की बेस्ट

Upcoming MPV Cars: नए साल के मौके पर कई कार कंपनियां अपने बेस्ट सेगमेंट वाली कारों से परिचय करा रही है जहां पिछले कुछ दिनों काफी चर्चा में रही हुंडई और सिट्रोन की यह दो कारें बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में साल 2023 में लांच होगी। लांच होने से पहले इन कारों का भारत में डिमांड काफी बढ़ गया है जहां कार प्रेमियों में इन कारों को खरीदने के लिए अलग सी होड़ है। सिट्रोन हुंडई की यह दोनों कार MPV सेगमेंट में लॉन्च होगी जहा इनके लॉन्च को लेकर बीते दिनों मीडिया में काफी चर्चाएं रही।

Upcoming MPV Cars

हुंडई स्टारगजर( Hyundai Stargazer)

बीते कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया ऑटो बाजार में अपनी नई स्टारगजर एमपीवी को हुंडई द्वारा लांच किया गया था। इस कार को पूर्णता स्थाई रूप से इंडोनेशिया में ही बनाया जायेगा। यानी कि यह कार इंडोनेशिया से भारत बिक्री के लिए लाई जाएगी। नई पैरामेट्रिक के साथ आने वाली स्टारगजर में एक कर्व डिजाइन वाली लाइने दी गई है। MP3 सिग्मेंट की इस कार में 15 इंची डायमंड कट वाले अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स के साथ ही इसमें स्लिम हॉरिजॉन्टल LED DRLs भी हैं जो टॉप पर लगे हैं और मेन LED हेडलैंप क्लस्टर लोअर बंपर पर पोजिशन किया गया है।

सिट्रोन सी3 (Citroen C3)

भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी जाने वाली 7 सीटर सिट्रोन सी3 (Citroen C3) जो कि MPV सैगमेंट की कार को 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने आसार बताए जा रहे है। इस कार में पुरानी C3 के जैसे ही फ्रंट रियर-एंड डिजाइन देखने को मिलेगा। यह कार हैचबैक के मुकाबले ज्यादा लंबी कार है। इसकी अपकमिंग कार में व्हीलबेस पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा देखने को मिलेगा साथ ही इस कार की सीटों में एक्स्ट्रा रो भी लगाया गया है।

Leave a Comment