Lakhan Panwar

Ola और Bajaj की नींदे उडाने लॉंच हुआ Kinetic Zoom Electric, 3 घंटे में चार्ज होकर 100KM चलेगा

Kinetic Zoom Electric Scooter

Kinetic Zoom Electric Scooter: Kinetic ने हौंडा कंपनी के साथ मिलकर कभी अपना मॉडल 150cc स्कूटर बाजार में उतारा था यह लगभग 90 दशक की बात है और बजाज सनी या लूना से ऊपर उठ कर कोई नॉन गियर्ड स्कूटर बाजार में आया तो तहलका मच गया। यह स्कूटर युवा ग्राहकों में ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था युवा के दिलो पर स्कूटर ने राज किया था। धीरे-धीरे समय बीतने से टेक्नोलॉजी में सुधार हुआ और होंडा काइनेटिक अलग हो गया और स्कूटर मार्केट से धीरे-धीरे गायब हो गया लेकिन काइनेटिक ने एक बार फिर मार्केट मैं अपना दबदबा बनाने के लिए नया वेरिएंट लॉन्च किया है लेकिन इस बार ये कंबशन इंजन नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अब कंपनी का नया Kinetic Zoom Electric Scooter बाजार में उतारा है इस इस स्कूटर के बाजार में लॉन्च होने के कारण मार्केट में स्थित ही ओला एस 1, बजाज चेतक, एथर 400 एक्स, हीरो विदा और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रीकल स्कूटर को काफ़ी हद तक परेशानी हो सकती है।

एडवांस बैटरी से मिलेगा 100 किलोमीटर की रेंज

Kinetic कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि Kinetic Zoom Electric Scooter को फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चल सकता है। इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में 60V 28Ah की बैटरी दी गई है स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए सिर्फ 3 घंटे ही लगेंगे वहीं स्कूटर की राइड को कंफर्टेबल बनाने के लिए सस्पेंशन में काफी बदलाव किए गए हैं. सिंगल सीट को काफी ब्रोड किया गया है जिससे राइडर के साथ ही पिलियन कंफर्ट में भी कोई कमी न आए.

एडवांस फीचर से लैस

स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक एंड अनलॉक, फाइंड माई स्कूटर अलर्ट, डेडिकेटेड एप और नेविगेशन जैसे ढेरों फीचर्स हैं. वहीं एलईडी लाइट्स, अलॉय व्हील और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स से भी काइनेटिक जूम को लैस किया गया है.

Kinetic Zoom Electric Scooter कीमत

कंपनी द्वारा मार्केट में 3 मॉडल लांच किए हैं ये हैं जूम, फ्लेक्स और जिंग. इनकी शुरुआती कीमत 71500 रुपये से है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 1.80 लाख रूपए है

Leave a Comment