TheAuto

हुंडई लॉन्च करेगी यूनिक फीचर्स के साथ i20 NLine होगी लॉन्च, RDE के नए नियमों को करेगी फॉलो

हुंडई कर रही i20N के नए मॉडल का टेस्टिंग

विख्यात कंपनियों में से एक हुंडई ने अपनी नई i20 N लाइन के नए मॉडल की टेस्टिंग की है। यह टेस्टिंग पुणे में की गई। इस अपकमिंग कार की टेस्टिंग के दौरान ARAI के नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के साथ टेस्ट किया गया है। सामने आई टेस्टिंग की इमेजेस में कार के पीछे की तरफ ARAI का स्टीकर भी दिखाई दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से पूरे भारत में नए रियल ड्राइविंग मिशन को लागू किया जाएगा और यह है मिशन हर प्रकार के वाहनों पर लागू होगा।

सबसे पहले यूरोप में RDE नॉर्म्स को लागू किया गया था। बदलाव किए गए नए RDE नॉर्म्स के द्वारा कार निर्माता कंपनियों को हकीकत में उत्सर्जन मानकों को आवश्यक रूप से पूरा करना होगा। अप्रैल 2023 में RDE नॉर्म्स के लागू होने के बाद भारतीय आपको सेक्टर में काफी ज्यादा प्रभाव देखने की आशा जताई जा रही है।

i20 फेसलिफ्ट की भी चल रही टेस्टिंग

हुंडई कंपनी द्वारा अपने एक और उत्पाद i20 फेसलिफ्ट पर भी लगातार काम किया जा रहा है और इस कार को भी टेस्टिंग के दौरान भारत में देख लिया गया है। 2023 में आने वाले इस कार के नई जनरेशन में हल्के कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं साथ ही फ्रंट ग्रील और डिजाइन किए गए इंसल्ट भी इसमें देखने को मिलेंगे। i20 के नए अपडेट में डिजाइन किए हुए प्रोटोटाइप ऑयल व्हील्स होंगे। इस कार के बाकी इससे वर्तमान मॉडल के जैसे ही दिखाई देंगे। 2043 में नए अपडेट्स के साथ आने वाली i20 में बंपर और बुकलेट में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी

Hyundai की i20 कार में काफी नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल एसिस्ट कंट्रोल धांसू फीचर्स को इस कार्य के मौजूदा वर्जन से लिया जाएगा यानी कि फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इनके अलावा ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, वॉयस रिकग्निशन, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट,10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बोस के 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जो की वर्तमान मॉडल में मौजूद है ज्यों के त्यों लिए जायेंगे। i20 में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सके है जैसे कि इसमें अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड फीचर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और नई इंटीरियर थीम जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment