TheAuto

प्रीमियम सेगमेंट मे लॉंच हुआ Bajaj Chetak Electric, कंपनी ने यह फिचर्स बदल कर दिया खेल

इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मार्केट में लगातार मांग बड़ रही हैं हाल। ही में बजाज ऑटो ने मार्केट में अपना चेतक स्कूटर के बहुत से वेरिएंट मार्केट मे उतारे हैं उपभोकता स्कूटर को काफ़ी पसंद कर रहे हैं । कम्पनी ने मार्केट में तीन कलर लॉन्च किए हैं। जो मैट मोटे ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक कलर्स हैं। कम्पनी ने सबसे पहले बैंगलोर के मार्केट में स्कूटर को लॉन्च किया हैं बजाज ऑटो अब प्रति माह चेतक की 10,000+ यूनिट का उत्पादन करने में सक्षम है कंपनी ने उपभोकता को ध्यान में रखकर ही स्कूटर को पूरी तरह से तैयार किया हैं कम्पनी का मानना हैं की मार्केट में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। आइए इस खबर के जरिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है

60+ शहरों में बुकिंग चालू

2023 चेतक के प्रीमियम वैरिएंट के लिए बुकिंग खुली है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद निर्धारित की गई है। बता दें कि चेतक डीलरशिप नेटवर्क 60+ शहरों में फैला हुआ है। डीलरशिप नेटवर्क विस्तार मार्च 2023 के अंत तक 85 सिटी में लगभग 100 स्टोर पर है।

चेतक प्रीमियम के फीचर्स

बजाज ऑटो ने स्कूटर को प्रीमियम लुक दिया है
ग्राहकों के पास इसके तीन नए ऑप्शन उपलब्ध है इसके फीचर्स high technology वाले है जैसा कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल देखने को मिलता है, जो स्कूटर के बारे में कई डिटेल्स शेयर करता है। इसके अलावा प्रीमियम स्कूटर में नए हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।

स्कूटर की कीमत

बजाज चेतक के प्रीमियम एडिशन की कीमतें भी अपडेट की गई हैं। अब बजाज चेतक की कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। वहीं, प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरु होती हैं।