TheAuto

Honda ने ग्राहकों का इंतेजार किया खत्म, अपनी सबसे चर्चित City कार का लॉंच किया Facelift वर्जन

Honda ने 5th जनरेशन की Honda City का फेसलिफ्ट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत भारतीय बाजारों मे 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जा रही है। Honda City Facelift में कॉस्मेटिक बदलाव, नए एंट्री-लेवल वेरिएंट और एक नया पेंट शेड देखने की मिला है जहा अब यह कार नए बदलावो के साथ अधिक आकर्षक लगेगी। यह कार अपने प्री फेसलिफ्ट वर्जन से ₹38,000 सस्ती है।

Honda City Facelift का डिजाइन

Honda City Facelift के भारतीय बाजारों में आधिकारिक लॉंच की गई है। City Facelift मे कंपनी ने पहले की तुलना में काफी कम बदलाव किए हैं। अपफ्रंट में बंपर के लिए थोड़ा ट्वीक डिजाइन मिलता है और ग्रिल सेक्शन में अब स्लिमर क्रोम बार है। नया रूप पहले की तरह नौ एलईडी के साथ लॉंच हुआ है जो कार को अधिक स्टाइलिश बनाएगा। ग्रिल के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया गया है और हाई वेरियंट पर हनीकॉम्ब पैटर्न और लोवर वैरिएंट पर वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं।

₹5000 मे शुरू है बुकिंग

Honda City Facelift को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी जहां जिसको ग्राहक ऑनलाइन पोर्टल से ₹5000 की कीमत में बुक कर सकते हैं वही यदि आप डीलरशिप के माध्यम से Honda City Facelift को बुक करना चाहते हैं तो आपको ₹21000 की बुकिंग राशि देनी होगी।

नए बदलाव के साथ Honda City Facelift

Honda City Facelift में सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बदलाव में से एक इसका फ्रंट है जिसमें एक बोल्डर और अधिक आधुनिक ग्रिल के साथ-साथ नए हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट की सुविधा दी गई है। City Facelift के पिछले हिस्से को भी अपडेटेड टेललाइट्स और एक स्पोर्टियर बम्पर के साथ एक नये डिज़ाइन मे होने की उम्मीद है।

Honda City Facelift का इंटीरियर डिजाइन

Honda City Facelift के इंटीरियर को नए फिचर्स और अधिक प्रीमियम लुक और फील के साथ अपडेट किया है। डैशबोर्ड को भी नए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ फिर से डिज़ाइन किए जा सकता है। साथ ही Honda इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते Apple Carplay और एंड्रॉइड ऑटो सहित कई कनेक्टिविटी फिचर्स की पेशकश करेगा।

दमदार पावरट्रेन विकल्प

होंडा सिटी फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर i-VTEC इंजन के साथ बाजारों में उतारा गया है जो 126hp की आउटपुट पावर और 145 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा । इस दमदार इंजन विकल्प के साथ होंडा सिटी आधुनिक लगेगी साथ ही इसमें ट्रिम लेवल के आधार पर इंजन को CVT या सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा।