Lakhan Panwar

डीजल कार रखने वालो के लिए बड़ी खबर, सरकार ने रखा डीजल कारों को बंद करने का प्रस्ताव

Diesel Cars Soon Banned: पिछले कुछ समय से भारत की सरकार ग्रीन एनर्जी के प्रति ग्राहकों को जागरूक करने के लिए लगातार नया प्रयास कर रही हैं जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना एक मुख्य कारक बन चुका है। लेकिन अब बढ़ते प्रदूषण और फ्यूल की कम खपत करने के लिए सरकार जल्द ही एक नया फैसला लेने वाली है जिसमें भारत में डीजल कारों को पूर्णता प्रतिबंध करने का प्रस्ताव हाल फिलहाल में सरकार पैनल द्वारा रखा गया है। सरकार पैनल ने हाल ही में एक प्रस्ताव जारी किया जिसमें वर्ष 2027 तक भारत में डीजल कारों और फोर व्हीलर वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की बात कही गई है। ऐसे में वर्ष 2023 में डीजल कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बड़ी खबर हो सकती है क्योंकि अब ग्राहक पेट्रोल की तुलना में डीजल को सस्ता देते हुए डीजल कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

Bs6 उत्सर्जन नियमों में पहले ही बंद हो गई कारें

सरकार ने Bs6 उत्सर्जन नियमों को हाल फिलहाल में भारत में लागू किया जहां 1 अप्रैल 2023 से ऐसी कारों को बंद कर दिया गया है जो इन नियमों के चलते मार्केट में सही तरीके से नहीं पाई जाती हैं। नए नियमों को लागू करते हुए कंपनियों को सरकार ने पहले ही नोटिस जारी किया था कि नए उत्सर्जन नियमों के चलते यदि उनकी कारें ठीक नहीं पाई जाती हैं तो या फिर वह अपनी कारों को अपडेट करते हुए लॉन्च करें या फिर उन्हें मार्केट में बंद कर दें। ऐसे में कंपनियों ने कच्चे माल और बाजार मांग के अनुसार अपनी कारों को मार्केट में कंटिन्यू करने की बजाय उन्हें बंद करते हुए नए वेरिएंट लॉन्च किये।

ऑटो कंपनियों और ग्राहकों को होगा भारी नुकसान

हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एक पैनल बनाते हुए वर्ष 2027 तक भारत में डीजल फोर व्हीलर वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के ऊपर लगातार चर्चाएं बनाई हुई हैं जहां यदि सरकार का यह प्रस्ताव लागू होता है तो इससे निश्चित रूप से ग्राहकों और ऑटोमोबाइल कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों को भारत में बंद करते हुए उनके प्रोडक्शन और अन्य खर्च को मेंटेन करने के लिए अपनी अन्य कारों की कीमतों में इजाफा करेगी जिसकी वजह से निश्चित रूप से ग्राहकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Comment