Lakhan Panwar

सिंगल चार्ज मे भारत के कई हिस्सों का सफर करायेगी यह इलेक्ट्रिक कार, कीमत Fortuner से काफी कम

Byd Atto 3 Electric Car: भारतीय बाजारों में आजकल ग्राहक बेहतर माइलेज और लंबी ड्राइविंग रेंज वाली कार खरीदने में लगे हुए हैं जहां कंपनियां भी ग्राहकों की इसी बढ़ती मांग को देखते हुए इसी सेगमेंट के वाहन लांच कर रही है। हाल ही में वापसी करने वाली मशहूर चाइनीस कंपनी ने अपने नए सेगमेंट वाली BYD Atto 3 को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 521 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने में सक्षम है जिसमें आप एक बार चार्ज करने पर इस कार से भारत के कई हिस्सों में आसानी से सफर कर सकते हैं। शुरुआत में कंपनी अपनी इस कार की केवल 1200 यूनिट से ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी जहां अब कंपनी इसे बाजारों में उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।

BYD Atto 3 सिंगल चार्ज में देगी 521 किलोमीटर की रेंज

आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ आने वाली BYD Atto 3 का हाल फिलहाल में लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजारों में लॉन्च हुआ है जिसमें कंपनी ने 60.48kWh का पावरफुल बैटरी लगाया गया है जिसे यदि आप एक बार चार्ज करते हैं तो आसानी से 521 किलोमीटर की रेंज पा सकते हैं। इस कार का केवल बैटरी पर एक ही पावरफुल नहीं है बल्कि कंपनी ने इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ नए सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया है जो 310 nm का टार्क जनरेट करता है।

BYD Atto 3 के फिचर्स और कीमत

BYD Atto 3 के इस एडिशन में 60.48KWH की बैटरी के साथ 80 kW DC का पावरफुल फास्ट चार्जिंग मिलता है जो इस बैटरी को मात्र 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। हालांकि इसके फुल चार्ज के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं। इसमें ADAS, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सनरूफ, 12.8 इंच की स्क्रीन और 360 डिग्री का कैमरा मिलता है। इस कार मे दो वायरलेस चार्जिंग पेड, 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फिचर्स मिलेंगे। BYD मे हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। इस कार की भारतीय बाजारों में कीमत 34.50 लाख रुपए से शुरू होती है जो टोयोटा की सबसे चर्चित कार फॉर्च्यूनर से लगभग 6 लाख रुपए सस्ती है।

Leave a Comment