बाजार में धूम मचाने आया Tvs Iqube St इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो ,बजाज ,होंडा को देगा टक्कर ,चलेगा एक चार्ज पर चलेगा 150 किलोमीटर

Tvs Iqube St Electric Scooter : भारतीय मार्केट में पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटरो का बोलबाला रहा है जिसमें विभिन्न कंपनियां अपने नए-नए मॉडल में इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करती  जा रही है। इसी दौर में हाल फिलहाल वर्ष 2024 के शुरुआती दिनों में टीवीएस कंपनी ने भी अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं जिसमें कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक मॉडल Tvs Iqube St लांचर किया है जो एक चार्ज पर लगभग 150 किलोमीटर रेंज की दूरी आसानी से तय कर सकता है तथा इसमें बीएलडीसी पावर मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो अधिक वजन उठाकर तेज भागने में सक्षम है । बात की जाए इसके फीचर्स की तो आकर्षक लुक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए हैं ,जो होंडा ,बजाज और हीरो जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ने वाले हैं।

 

Tvs Iqube St: की कीमत पर ऑफर्स

 

Tvs Iqube St: टीवीएस कंपनी ने पेट्रोल की बढती कीमतों को देखकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम रखी  है जिससे कि निम्न वर्ग के ग्राहको के पैसों की बचत हो सके Tvs Iqube St की कीमत की बात करें तो मात्र 1.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आप इसे नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी इसे ऑनलाइन बुक करना शुरू कर दिया है।

 

Tvs Iqube St: के आकर्षक फीचर्स और विशेषताएं

 

यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो अन्य कंपनियों की तुलना में शानदार फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए हैं जो आधुनिक तकनीक और सेगमेंट के चलते शानदार है। मुख्य फीचर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टाइमर घड़ी, साइड मिरर, डिजिटल इंडिकेटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, मेटल  एलॉय व्हील तथा लेदर सीट, टच डिस्प्ले जैसी सुविधाएं आपको इसमें मिल जाती है।

अतिरिक्त फीचर्स द्वारा लॉन्च मॉडल में कीमत को बढ़ाकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,कॉलिंग जैसी सुविधाएं आपको मिल जाएगी।

 

Tvs Iqube St: की पावर बैटरी और मोटर

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा अधिकतम क्षमता में बैटरी पैक दिया गया है जो की अन्य स्कूटर कंपनियां नहीं देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएलडीसी पावर मोटर का इस्तेमाल किया है जो तेज गति से भागने में सहायता करती है ।मिथाइल ऑयन पद्धति का बैटरी बेक दिया गया है जो 150 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने में मदद करता है तथा कंपनी द्वारा 3 Kwh पावर बैटरी दो वेरिएंट में दी गई है जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहता है।

Leave a Comment