एक चार्ज पर चलेगा 180 किलोमीटर ,शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ Flycon Empire हुआ लॉन्च

Flycon Empire Electric Scooter: भारतीय मार्केट में पिछले दो वर्षों से लगभग इलेक्ट्रिक स्कूटर का बोलबाला रहा है जिसमें विभिन्न कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करते जा रही है हाल फिलहाल वर्ष 2024 में आपके सामने नया मॉडल Flycon Empire Electric स्कूटर लांच होने जा रहा है जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। कंपनी द्वारा  तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है जो 60v 30 Ah,60v 36Ah,60v 36 AhDual, जो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प होगा। बात की जाए तो यह प्रीमियम वेरिएंट वाले स्कूटर लगभग एक चार्ज पर 80 किलोमीटर से 180 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम रहते हैं तथा मात्र 3 घंटे में चार्ज होने की क्षमता रखते हैं।

 

Flycon Empire Electric बैटरी क्षमता और पावर मोटर

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बीएलडीसी पावर मोटर का इस्तेमाल किया गया है तथा मिथाइल आयन पद्धति की मोटर का भी इस्तेमाल किया है जो लंबी दूरी तय करने में आरामदायक होता है । बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें 3Kwh का बैटरी पर दिया गया है जो अन्य स्कूटर की तुलना में शानदार बैट्री पैक है जिससे यह स्कूटर एक चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है तथा 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहता है ।मात्र 3 घंटे में स्कूटर चार्ज होने की क्षमता रखता है।

 

Flycon Empire Electric मिलने वाले है शानदार फीचर्स

 

Flycon Empire Electric यदि बात की जाए इसकी फीचर्स की तो आधुनिक तकनीक और डिजिटल सेगमेंट के चलते अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में शानदार फीचर्स के दिए गए हैं जिसमें मुख्य डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट ,टाइमर घड़ी, डिजिटल मिरर ,साइड इंडिकेटर, फोग लाइट, एलईडी लाइट ,मेटल रिंग, ट्यूबलेस टायर, शानदार स्पेस ,धरातल से सीट की ऊंचाई 750 Mm रखी गई है जो इसे और भी आकर्षित बनाती है। कंपनी द्वारा इसे लगभग चार रंगों में लॉन्च किया जाएगा जिसमें ब्लू ,व्हाइट ,ब्लैक, तथा हरा रंग मुख्य है।

 

Flycon Empire Electric लॉन्चिंग डेट तथा कीमत

 

इस स्कूटर की कीमत की यदि बात की जाए तो शुरुआती मॉडल की कीमत ₹99000 से शुरू होगा टॉप मॉडल वेरिएंट तक 147000 में जो आपको शोरूम एक्स प्राइस मिल जाएगा जो कि निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। यदि लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो फरवरी के अंत तक वर्ष 2024 में कंपनी द्वारा इसे लॉन्च किया जाएगा। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो वर्ष 2024 में आप आप Flycon Empire Electric स्कूटर खरीद सकते हैं जो की सबसे कम बजट रेंज के भीतर आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।

Leave a Comment