Lakhan Panwar

Tata की यह कार रही Best Selling Suv, अप्रेल महीने मे हासिल की इतनी बिक्री

भारत में एसयूवी कार सेगमेंट का मार्केट काफी तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। लोग एसयूवी सेगमेंट वाली कारों की ओर जा रहे हैं। हर कोई अब 4 सीटर एसयूवी की ओर जा रहा है। भारतीय लोगों को एसयूवी कार का काफी शौक है। लोगों को ज्यादातर 4 सीटर वाली एसयूवी कार ही ज्यादा पसंद आ रही हैं। हालांकि इसमें कॉन्पैक्ट एसयूवी की भी बिक्री काफी तेजी के साथ हो रही है। अगर हम टॉप सेलिंग एसयूवी कार हर महीने टॉप में रही है। आइए देखते हैं अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों के बारे में।

Top Selling Suv In April 2023

अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा एसयूवी कार की बिक्री हुई है। लोग एसयूवी कार को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो हर महीने किसी भी सेगमेंट में अगर कार की सेलिंग होती हैं तो उसमें टॉप में एसयूवी जरूर रहती हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको टॉप 3 एसयूवी कार के बारे में बताएंगे जो अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

Best Selling SUV

अप्रैल 2023 में भारत में नंबर वन एसयूवी सेलर कार में टाटा नेक्सन रही इस ने अप्रैल में टोटल 15002 जूनिट्स की बिक्री की है। वहीं मार्च 2023 में टाटा नेक्सन ने 14769 यूनिट्स की बिक्री की है। साल दर साल और महीने के हिसाब से भी देखे तो टाटा नेक्सन एसयूवी कार सेलिंग में नंबर वन पर रही।

जहां ब्रेजा मार्च 2023 में नंबर दो पायदान में थी वही यह लुढ़क कर नंबर तीन पर आ गई। ब्रेज़ा तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एसयूवी सेलर कार में रही। अप्रैल 2023 में भेजा ने टोटल 11836 यूनिट्स की बिक्री की है।

Leave a Comment