Lakhan Panwar

Ola को नानी याद दिला देगा यह धाकड इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर और प्राइस!

Komaki XGT X One, Komaki XGT X One BETTARY, Komaki XGT X One Motor Power and Features, Komaki XGT X One Price and Discount, Komaki XGT X One Specifications

Komaki XGT X One: भारतीय मार्केट में ग्राहक इलेक्ट्रिकल वाहकों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में अच्छा इलेक्ट्रिकल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। मार्केट में इसे कई इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है जिनकी प्राइस काफी ज्यादा है जिसके चलते आम लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं इस खबर के जरिए हम आपको Komaki XGT X One इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं।

Komaki XGT X One Specifications

मार्केट में जब भी कोई सस्ता इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च होता है तो मिडिल क्लास के लोग उसकी और ज्यादा आकर्षित होते हैं ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में दमदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। Komaki XGT X One मैं दमदार बैटरी के साथ-साथ कई एडवांस पिक्चर भी जुड़े हैं इसलिए इस स्कूटर के इस स्पेसिफिकेशन और प्रिंस को जरूर जाने।

Komaki XGT X One BETTARY

स्कूटर को दमदार बनाने के लिए उसमें पावरफुल बैटरी होना अति आवश्यक है ऐसे में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.44 Kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है. जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है सिंगल चार्ज में, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेता है. आपको बता देंगे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे चलाने के लिए आपको लाइसेंस और खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी।

Komaki XGT X One Motor Power and Features

कंपनी ने अपने दमदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर में 250 वाट का बीएलडीसी मोटर दिया गया है। जो स्कूटर को जबरदस्त पावर देता है। स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 50km/h हैं। वही इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर के फीचर को देख तो इसमें आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। जैसे-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल ड्रम ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, एलइडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर और कुछ एडीशनल फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Komaki XGT X One Price and Discount

भारतीय मार्केट में इस स्कूटर की कीमत ₹45,000 रुपए है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं यह स्कूटर मात्र 15000 में आपका हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर Fame टू सब्सिडी और स्टेट सब्सिडी प्राप्त करनी होगी। Fame 2 सब्सिडी तो आप आराम से प्राप्त कर सकते हैं। जो की ₹15000 है, लेकिन स्टेट सब्सिडी आपको पता करनी होगी कि आपकी राज्य सरकार आपके राज्य में स्टेट सब्सिडी प्राप्त कर रही है या नहीं।

Leave a Comment