Lakhan Panwar

OLA का ये स्कूटर देगा 125km की रेंज,मिलेगी 85km/h की टॉप स्पीड, जानिए क्या रहेगी कीमत

Ola S1 features, Ola S1 Pro, Ola S1 scootor

इस साल ओला अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर से लॉन्च करने वाला है इस स्कूटर का नाम S1 AIR रखा गया है इस स्कूटर को लांच होने से पहले कंपनी द्वारा 5 लाख किलोमीटर चलाकर टेस्ट किया गया है इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 109999 रुपए रखी गई है इस स्कूटर में अब बदलाव कर बेल्ट ड्राइव की जगह हब मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा।

OLA S1 कीमत

उन्होंने अपने S1 स्कूटर को तीन अलग-अलग वैरियंट में लॉन्च किया है। इन स्कूटर्स की शुरुआती कीमत 84,999 रखी गई थी लेकिन अब इस कीमत को बढ़ाते हुए कंपनी ने सीधा ₹109999 रख दि यह कीमत भी इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस के रूप में सामने आई है।

OLA S1 FEATURES

ओला S1 मैं आपको 2.7kw की मोटर के साथ 3kwh की बैटरी पर का कॉन्बिनेशन मिलता है। यह स्कूटर आपको 125 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड कराता है। इसकी टॉप स्पीड आप 85km/h तक ले जा सकते हैं।

OLA S1 डिजाइन

OLA S1 के डिजाइन को क्लासिक रखने की कोशिश की गई है यह अपने बाकी एजेंट की तरह ही होने वाला है इसमें आपको Led drls , फ्रंट एप्रन, बॉडी पैनल और रियर टेललाइट इसके पुराने वैरीअंट से ही कॉपी किए गए हैं। इसमें आपको 3 राइटिंग मोड इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेंगे। स्कूटर आपको 5 डुएल टोन पेंट थीम का ऑप्शन देने वाला है

Leave a Comment