Lakhan Panwar

Ola S1 Pro और Ather 450x मचा रहे मार्केट मे गर्दा, देखिये फिचर्स, रेंज और कीमत मे कौन बेहतर

Ather 450x, Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Vs Ather 450x: जब भी भारतीय बाजारों में बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की बात आती है तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चित Ola S1 Pro और Ather 450X को माना जाता हैं। यह दोनों की स्कूटर काफी कम बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध है जो जमकर सेल हासिल कर रहे हैं। Ola S1 Pro लगातार टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में पहले से तीसरे पायदान पर बना हुआ है जिसे माध्यम बजट वाले ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही Ather 450X भी अपने बजट सीमेंट में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिस्ट में शामिल है।

Ola S1 Pro और Ather 450x की कीमत

Ola S1 Pro की शुरुआती कीमत 1.29 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Ather 450X की कीमत 1.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों स्कूटर अपने बजट रेंज के भीतर काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं जिनमें कीमतों की तुलना के अनुसार किचन में बढ़ोतरी भी देखने को मिलती हैं। Ola S1 Pro स्कूटर ather 450x की तुलना में काफी सस्ता है, जो इसे बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक विकल्प बना सकता है।

फिचर्स मे कौन बेहतर

Ola S1 Pro और Ather 450x दोनों ही कई बेहतर फिचर्स के साथ आते हैं। Ola S1 Pro में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और बहुत कुछ है। दूसरी ओर, Ather 450X में 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन जैसे आधुनिक फिचर्स दिये गए है।

Ola S1 Pro और Ather 450x का पावरट्रेन

Ola S1 Pro में 2.98 kW इलेक्ट्रिक मोटर है जो 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरी ओर Ather 450X में 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 26 Nm का पीक जनरेट करने मे सक्षम है। जबकि ather 450X में एक अधिक शक्तिशाली मोटर है, ओला एस1 प्रो में एक उच्च पीक टॉर्क है। Ola S1 Pro एक बार चार्ज करने पर 181 किमी तक की रेंज का दावा करता है, जबकि Ather 450x एक बार चार्ज करने पर 116 किमी तक का दावा करता है।

चार्जिंग मे कौन बेहतर

Ola S1 Pro और Ather 450X दोनों ही फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ आते हैं। Ola S1 Pro प्रो को डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि Ather 450X को फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment