Lakhan Panwar

इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस कंपनी ने बना दिया अविश्वसनीय रिकॉर्ड, Ola और Ather को दी औंधे मुह पठकनी

Okinawa touches new record: बीते कुछ सालों में पारंपरिक पेट्रोल डीजल वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा तवज्जो दिया गया है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिसमें पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमते, इलेक्ट्रिक वातावरण के प्रति कम हानिकारक जैसे कई कारण शामिल हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक सेग्मेंट के विस्तार ने कई भारतीय कंपनियों के जन्म के साथ विकास मे भरपूर साथ दिया है। बीते दिनों इलेक्ट्रिक सेग्मेंट से जुड़ी भारतीय कम्पनी Okinawa ने उत्पादन से जुड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया है।

उत्पादित की 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स –

Okinawa Autotech ने वर्ष 2015 मे अपना ऑपरेशन शुरू किया था। तब से लेकर अब तक ईन 8 सालों में कम्पनी ने 2.5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर अपने नाम यह खिताब कर लिया है। हालाँकि कम्पनी ने वर्ष 2017 मे बाजार मे प्रवेश किया था। धीरे धीरे विकास करते हुए कम्पनी के अब सम्पूर्ण भारत में 540 से भी अधिक सेल्स, सर्विस और स्पेयर टचपॉइंट्स है।

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर का यह कहना है –

Okinawa Autotech के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर, जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि 2.5 उत्पादन के इस माइलस्टोन के पीछे की वजह कम्पनी का दमदार पोर्टफोलियो है। कम्पनी ने बेहतर प्रोडक्ट और लेटेस्ट तकनीकी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है और आने वाले समय में यह सफर जारी रहेगा।

कम्पनी की फ्यूचर स्ट्रेटजी –

कम्पनी के फाउंडर ने यह भी कहा है कि Okinawa Autotech का लक्ष्य 2025 तक 1 मिलियन यूनिट्स उत्पादन के माइलस्टोन को हासिल करना है। कम्पनी ने बीते दिनों यूरोपीय कम्पनी टैसीटा के साथ अनुबंध किया है, यह आने वाले तीन सालों के दौरान लगभग 25 मिलियन यूरो का निवेश करने वाली है।

Leave a Comment