Maruti की इन 3 कारों ने मार्केट मे बड़ी बड़ी कारों को दी टक्कर, देगी 23 किलोमीटर का माइलेज

Maruti Suzuki Alto

Maruti Alto भारत में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक जो काफी कम बजट के साथ उपलब्ध है। ऑल्टो दो अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध है: 0.8 लीटर और 1.0 लीटर। 0.8L इंजन 48hp का जनरेट करता है, जबकि 1.0L इंजन 68hp जनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। ऑल्टो के सबसे बड़े फायदों में से एक इसका माइलेज है जहा इसमें 22.05 किमी/लीटर का दावा किया गया माइलेज है।

Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki WagonR कंपनी की एक और लोकप्रिय लो-बजट कार है। ये एक जगहदार हैचबैक है जो पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. कार में 1.0L इंजन है जो 67hp का जनरेट करता है और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। WagonR का डिजाईन अनोखा है जो इसे एक अलग लुक देता है. फ्रंट ग्रिल और हेडलैम्प्स को ऊपर की ओर लगाया गया है। इसमे 21.79 किमी/लीटर का दावा किया गया माइलेज भी है।

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio कंपनी की एक और लोकप्रिय लो-बजट कार है। यह एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में 1.0L इंजन है जो 67hp का पॉवर जनरेट करता है और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।सेलेरियो में एक आधुनिक डिजाइन है, जिसमें एक नया फ्रंट ग्रिल और तेज हेडलैंप हैं। कार काफी जगहदार भी है, जिसमें एक विशाल केबिन है जिसमें आराम से चार लोग बैठ सकते हैं। सेलेरियो पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनिंग और एक म्यूजिक सिस्टम जैसे फिचर्स के साथ आता है। इसमें 23.10 किमी/लीटर का दावा किया गया माइलेज भी है।

Leave a Comment