Lakhan Panwar

Renault नए अवतार मे लॉंच करेगी पुराने समय की सबसे चर्चित कार Duster, Brezza को देगी टक्कर

New Renault Duster: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लंबे समय से मौजूद ऑटोमोबाइल कम्पनी Renault की पकड़ कुछ खास नहीं है। हालाँकि Kiger जैसी कारों की वजह से बाजार में अब भी मौजूद हैं। लेकिन जल्द ही कम्पनी एक तगड़ी छलांग मारने वाली है। जी हम बात कर रहे हैं Renault की आने वाली 7-सीटर SUV Duster की। यह वही कार है जो 2013 मे लॉन्च हुयी थी और 2020 तक सेल्स मे गिरावट की वजह से बंद कर दी गई थी। यह कार Maruti Brezza को टक्कर देगी।

Duster 7-सीटर का पावरट्रेन –

CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित आने वाली इस कार मे दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। जिसमें पहला 1.2-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 48V के हाइब्रिड सिस्टम के साथ कुल 130bhp की तगड़ी पावर आउटपुट देने मे सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें 1.3-लीटर पेट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है, जो कि अच्छी परफॉर्मेंस देगा।

Duster 7-सीटर मे मिलने वाले फीचर्स –

इस कार मे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलता है। इसके अलावा लेटेस्ट और अपडेटेड Duster मे क्रूज कंट्रोल, सेंटर कंसोल, मल्टीव्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस वजह से Duster को किया था बंद –

Renault ने इस कार को वर्ष 2013 मे लॉन्च किया था ।उसके बाद Renault ने वर्ष 2019 मे घोषणा की थी कि वे सेकंड जनरेशन को स्किप कर सीधे थर्ड जनरेशन लॉन्च करेंगे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे कई अन्य कंपनियों ने अपना दबदबा जमा लिया था। अब जल्द ही Duster को BS6 वाले रूप में लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment