Lakhan Panwar

Ola का सुपड़ा साफ करने आ गया Bajaj का धाकड इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर देख हो जाओगे दीवाने!

New Bajaj chetak EV, New Bajaj chetak EV BETTARY PECK, New Bajaj chetak EV Features, New Bajaj chetak EV PRICE

New Bajaj chetak EV: बजाज चेतक स्कूटर का नाम आप सभी ने सुनाई होगा। मार्केट में स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। हर घर में आपको बजाज की बाइक या स्कूटर देखने को मिल जायेगी। हाल ही में कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है। जी हां मार्केट में चेतन का इलेक्ट्रिकल वर्जन आ चुका है स्कूटर में आपको धासू फीचर्स और स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा।

 New Bajaj chetak EV BETTARY PECK

कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को पावरफुल बनने के लिए इसमें जबरदस्त बैटरी का इस्तेमाल किया है। मार्केट में नॉर्मल गाड़ियां डीजल और पेट्रोल पर निर्भर करती हैं उसी प्रकार इलेक्ट्रिकल गाड़ियां भी बैटरी पर निर्भर करती हैं। ग्राहक अगर इलेक्ट्रिकल स्कूटर खरीदने हैं तो सबसे पहले बैटरी के बारे में ही ज्यादा देखते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं लंबे रास्ते पर हमें रुकना ना पड़ जाएअगर आप ने बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर लिया तो करीब ये 90 Km तक चलता है. जी हाँ यह स्कूटर सड़क पर 63 Kmph की टॉप स्पीड देता है. यही नहीं Bajaj Chetak EV की बैटरी पांच घंटे में आसानी से फुल चार्ज हो जाती है।

New Bajaj chetak EV Features 

कंपनी अपने स्कूटर को कई बेहतरीन फीचर से देश बनाया है जिसके चलते यह आपको काफी पसंद आने वाला है। इन फीचर्स के माध्यम से कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं बजाज चेतक टीवी में कई एडवांस पिक्चर जोड़े गए हैं जैसे स्कूटर में धाकड़ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. Bajaj Chetak EV में सभी LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल आपको दिए जाएंगे. इस स्कूटर में ब्यूटूथ कनेक्टिविटी, 4 kW की बैटरी दी जाती हैं। असल में यह बैटरी 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

New Bajaj chetak EV PRICE

मार्केट में जब भी कम कीमत में कोई इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च होता है तो ग्राहक उसे काफी पसंद करते हैं। ऐसे में बजाज चेतक टीवी की शोरूम प्राइस 1,38,203 रू तक रखी गईं हैं। हालांकि यह कीमत एक्स शोरूम प्राइस है ऑन रोड ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत बड़ जायेगी। आपको इस Bajaj Chetak EV में दो वेरिएंट दिए जाएंगे। यही नहीं आपको इस स्कूटर में सात कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे।ऐसे में अगर आप भी कम कीमत बेहतरीन इलेक्ट्रिकल स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Leave a Comment