Lakhan Panwar

5 लाख रुपए के बजट Maruti की नई Wagon R, कम कीमत में 25kmpl माइलेज ने बेस्ट

Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Wegonr Car, Maruti Suzuki Wegonr Car features, Maruti wagon r

Maruti Suzuki Wegonr Car Launched : भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी कंपनी का कुछ दशकों से बोल बाला रहा है। मारुति सुजुकी कंपनी वर्ष में लगभग 10 लाख कारों की बिक्री करती है इसी को मध्य नजर रखते हुए मारुति सुजुकी कंपनी Maruti Suzuki Wegonr मॉडल लॉन्च किया है जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर गाहको के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसकी नए साल में ऑफर के साथ शुरुआती कीमत 5.54 लाख तथा टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 7.74 लाख रखी गई है जो ग्राहकों का दिल लुभा रही है। मारुति सुजुकी की वेगनर एक फैमिली कार के रूप में हर घर में बेहतरीन साबित हुई है जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं तथा लंबी टूर के लिए यह कार बेहतरीन है।

 

Maruti Suzuki Wegonr फीचर्स की विशेषताएं

 

Maruti Suzuki Wegonr के फीचर्स की यदि बात की जाए तो आधुनिक प्रीमियम और सेगमेंट के चलते अन्य फोर व्हीलर गाड़ियों की तुलना में काफी शानदार फीचर्स Maruti Suzuki Wegonr दिए गए हैं यदि मुख्य फीचर्स की बात की जाए तो 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले तथा पावर स्टीयरिंग के साथ स्टेरिंग डिस्प्ले भी दी गई है । पावर विंडो, पावर मिरर तथा ऑटो पुश बटन के साथ यह कार और भी आकर्षित लगती है ।अतिरिक्त फीचर्स की यदि बात कि जाए तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम तथा सिम कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग सुविधा भी दी गई है। AC, Anti Lock Braking Syste, leटी फेक्शन स्टीरिंग व्हील्सा, Day & Night Rear View Mirror, स्पीड अलर्ट हित अविट जैसे बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते है।

 

Maruti Suzuki Wegonr की कीमत और ऑफर्स

 

Maruti Suzuki Wegonr की कीमत की यदि बात की जाए तो भारतीय बाजारों में सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ रही Maruti Suzuki Wegonr की कीमत 2024 में मात्र 5.54 लाख से शुरुआती कीमत तथा 7.74 लाख पर टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत रखी गई है जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर वर्ष 2024 में निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है। यदि आप भी एक फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो और अपनी फैमिली को घूमाना चाहते हैं तो Maruti Suzuki Wegonr सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।

 

Maruti Suzuki Wegonr का पावरफुल और शक्तिशाली इंजन

 

Maruti Suzuki Wegonr के इंजन की यदि बात की जाए तो महिंद्रा, टाटा और टोयोटा जैसी बड़ी गाड़ियों के इंजन को इस गाड़ी का इंजन  टक्कर देता है । इंजन के मुख्य विशेषताओं में इसका इंजन लगभग 1197 सीसी का दिया गया है जो डबल वेरिएंट में कंपनी द्वारा दिया गया है जिसमें पेट्रोल वेरिएंट तथा सीएनजी वेरिएंट दोनों पर यह गाड़ी चलने में सक्षम होगी ।पहला इंजन 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन दिया गया है। उसके साथ कम्पनी ने S-CNG विकल्प के साथ पेश किया है। यदि माइलेज की बात की जाए तो मारुति की यह कार पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है तथा सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए तो सबसे धांसू माइलेज 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का देती है  जिससे आपको यात्रा करने में आसानी होती हैं।

Leave a Comment