2023 मे लॉन्च होगी Maruti Suzuki की सबसे महंगी 7-सीटर कार, जानिए क्या होगा खास

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली Maruti Suzuki इसी साल त्योहारों के सीजन में अपनी सबसे महंगी 7-सीटर कार लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह Toyota की Innova और कंपनियों की Ertiga को टक्कर देगी। आज हम आपको Maruti Suzuki की इस आने वाली 7-सीटर MPV कार की सारी जानकारी देने वाले हैं, कृपया पूरा पढ़ें।

आने वाली MPV का पावरट्रेन –

Maruti Suzuki की आने वाली इस 7-सीटर MPV मे बाजार मे पहले से मौजूद Innova Hycross के समान ही पावरट्रेन देखने को मिलेगा। इस कार मे 4 सिलेंडर वाला 2.0-लीटर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो कि 185bhp की पावर जनरेट कर सकेगा। वही इसके अलावा 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट मिलेगी, जो कि 172bhp की पावर के साथ 205Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीकी के साथ यह लगभग 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

आने वाली MPV के फीचर्स –

Maruti Suzuki की इस आने वाली MPV मे कई सारे नए और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेगे। जिनमे ADAS सबसे खास फीचर होने वाला है। इसके अलावा रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। सुरक्षा के मामले में भी इसमें खास ध्यान रखा गया है। जैसे कि 6 एयर बैग्स और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर मिलने वाले हैं।

आने वाली MPV की कीमत –

Toyota Innova, Maruti Suzuki XL6 और Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देने आ रहीं इस MPV की कीमत भी लगभग इन्हीं सब कारों के लगभग होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि आने वाली इस MPV की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो कर 30 लाख रुपये तक जाएगी। साथ ही यह Maruti Suzuki की सबसे महंगी कारों मे शामिल होने वाली है।