TheAuto

6 लाख से कीमत शुरू होने वाली Maruti की यह 3 कार CNG मे सबसे बेस्ट, देगी 34KM का माइलेज

भारत मे आजकल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा CNG से चलने वाली कारों को पसन्द किया जाता है जहाँ CNG सेगमेंट मे Maruti Suzuki को सबसे बेस्ट का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। इस खबर में हम आपको सीएनजी से चलने वाली मारुति की टॉप 3 कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत काफी कम है। कम बजट रेंज के भीतर इन कारों को कोई भी आम व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। मारुति कंपनी बाजारों में टाटा के बाद दूसरी ऐसी कंपनी है जिसने कम दामों में हर सेगमेंट की कार पेश की है जहां कंपनी ने हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny और Fronx जैसी कारों को लॉंच किया है।

Maruti Suzuki Alto K10 Cng

Maruti Alto K10 कंपनी की लाइनअप में बेहतर मॉडल है और Alto K10 CNG की कीमत ₹ 6.78 लाख है से शुरू होती है। यह 24.39 Km/Kg का माइलेज देने में सक्षम है । जिसका इंजन 56 bhp की पॉवर और 82.1 Nm का टार्क जनरेट करता है। Maruti Alto K10 VXi S-CNG मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 6 कलर में उपलब्ध है जिसमें ग्रेनाइट ग्रे, स्पीडी ब्लू, गोल्ड, सिज़लिंग रेड, सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट शामिल है।

Maruti Suzuki WagonR CNG

Maruti की दूसरी कम बजट और बेहतरीन फीचर्स वाली कारों में Wagon R CNG आती है जिसकी कीमत भारतीय बाजारों मे 7.32 लाख रुपये से शुरू होती है। Maruti Wagon R 1 किलो CNG मे 34Km तक का माइलेज देती है जिसका इंजन 56 bhp की पॉवर और 82 nm का टार्क जनरेट करता है। मारुति वैगन आर एलएक्सआई 1.0 सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और यह 5 कलर वेरिएंट में आता है।

Maruti Suzuki Swift CNG

टॉप CNG कारों की लिस्ट मे शामिल Maruti Suzuki Swift CNG कार 8.91 लाख रुपये की कीमत मे आती है। यह कार 1KM गेस मे 31KM का माइलेज देने मे सक्षम है। Maruti Suzuki Swift CNG का पॉवरफुल इंजन 76 bhp की पॉवर और 98.5 Nm का टार्क जनरेट करता है।