TheAuto

कार पर AK47 का स्टिकर लगाना युवक को पड़ा महँगा, पुलिस ने वार्निंग देकर काटा ₹12000 का चालान

news

उत्तरप्रदेश ट्राफिक पुलिस बीते कुछ दिनों कुछ ज्यादा ही सख्ती बरत रही है। छोटे से छोटे कारणों की वजह से बड़े बड़े चालान काटे जा रहे हैं। सीट बेल्ट, इंश्योरेंस और ट्राफिक के नियमों का खास ख्याल रखा जा रहा है। आज हम आपको एक ऐसे वाक़या बताने जा रहे जहाँ कार पर AK47 का स्टिकर लगाने पर कार मालिक पर 12 हजार का चालान काटा गया है।

कहां पकड़ी गई कार –

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत मे एक प्रायवेट इंग्लिश स्कूल के बाहर मारुति सुजुकी जिप्सी कार पकड़ी गई है। यह कार पंजाब से रजिस्टर है और चालक वाहन के कई सारे डॉक्युमेंट्स जैसे कि फिटनेस सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं करवा पाया। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और वाहन का पंजीकरण वर्ष 2011 मे समाप्त हो चुका था।

कौन था कार के साथ –

ARTO के अनुसार एक बुजुर्ग महिला इस कार के साथ स्कूल से बच्चों को पिकअप करने आयी थी। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का कहना है कि बुजुर्ग महिला कार की मालिक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और ARTO से विभिन्न दस्तावेजों की जानकरी ली जाएगी।

कार पर था AK47 का स्टिकर –

पीलीभीत के असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफ़िसर, वीरेंद्र सिंह के मुताबिक मारुति जिप्सी पर 12000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कार पर AK47 राइफल का स्टिकर और “खालसा की विश्व शक्ति” का वाक्य भी लिखा हुआ था।