TheAuto

Hyundai ने ग्राहक कैप्चर करने के लिए नया कार किया लॉन्च, 12.60 लाख का कीमत मे करेगा मार्केट मे धमाल

Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे Venue N-Line को लॉन्च किया है। सबसे खास बात यह है कि लॉन्च हुयी यह Venue N-Line भारत सरकार के RDE नॉर्म्स का पूरी तरीके से पालन करती है। इसके साथ ही इसमें आइडियल स्टार्ट स्टॉप भी देखने को मिलेगा। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं, कृपया पूरा पढ़ें।

Venue N-Line के मॉडल और कीमत –

नयी लॉन्च हुयी Venue N-Line को दो वेरिएंट यानी कि N6 और N8 वेरिएंट मे लॉन्च किया गया है। यह दोनों ही मोनोटोन और डुअल टोन कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत मे पुराने मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपये का इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.60 लाख रुपये से शुरू हो कर 13.74 लाख रुपये तक जाती है।

Venue N-Line का पावरट्रेन –

Venue N-Line मे 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 118bhp की पावर के साथ 172Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ इसमें ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही Venue N-Line मे 3 ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।

Venue N-Line के फीचर्स –

फीचर्स की बात की जाए तो, पुराने मॉडल मे मिलने वाले सारे फीचर्स इसमें भी देखने को मिलेगे। इस कार मे हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ब्लैक और रेड टोन वाले इंटीरियर के साथ लेदर सीट देखने को मिलती है।