Ola की टेंशन बढ़ाने Ather Energy ने लिया सबसे बड़ा फैसला, ग्राहकों को वर्ष 2023 में मिलेगी नई सौगात

बढ़ते दौर के साथी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां अब भारी मात्रा में खरीदे जा रहे इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग की सुविधाएं देने के लिए कई सारी कंपनियां नए प्रयास कर रही हैं। मशहूर स्कूटर निर्माता कंपनी Ather Energy अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए अब नए चार्जिंग स्टेशन बनाने में लग चुकी है जहां पिछले दिनों ही कंपनी ने ने भारत में अपना 1,000वां ग्रिड फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक चार्जिंग स्टेशन की संख्या को बढ़ाकर 2,500 से अधिक करने की योजना बना रही है। वर्ष 2023 में इनमें से 60 प्रतिशत चार्जर टियर-II और टियर-III शहरों में फैले हुए हैं।

Ather Energy कर रहा चार्जिंग नेटवर्क में इजाफा

पिछले दिनों एथेर एनर्जी ने चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ विशेष योजनाएं लागू की थी जिन पर अब कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। एथर के पास 580 ग्रिड फास्ट-चार्जर चालू हैं और वित्त वर्ष 2023 के अंत तक यह संख्या बढ़कर 1,400 हो जाएगी। जिसमें कंपनी विशेष तौर पर नई टेक्नोलॉजी के साथ फास्ट चार्जिंग सेवाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबे समय तक कम चार्जिंग में चलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी डिवेलप करने में जुटी हैं।

फास्ट चार्जिंग स्टेशन की क्षमता

रिपोर्ट के मुताबिक Ather Energy के स्टेशन फास्ट चार्जिंग की क्षमता के साथ आते हैं जिसमें यह 1.5 किलोमीटर प्रति मिनट में चार्ज करने की क्षमता रखते हैं जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों से अधिक है। Ather Energy केवल चार्जिंग स्टेशनों पर ही अपना ध्यान केंद्रित नहीं करती बल्कि फास्ट चार्जिंग सुविधा देने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन नई टेक्नोलॉजी से निर्मित करती हैं जिन्हें मार्केट में बढ़ती मांग के रूप में देखा जा रहा।