TheAuto

क्रिकेट के किंग धोनी ने खरीद ली यह नए डिजाइन वाली बाइक, कीमत 1.49 लाख से शुरू, देखिये ऐसा क्या है खास

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी को अपनी बेहतरीन क्रिकेट खेली के साथ ही बाइक के कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में नई डिजाइन वाली TVS Ronin बाइक खरीदी है जिसकी कीमत ₹149000 से शुरू होती है। महेंद्र सिंह धोनी की यह नई बाइक अपने आप में विशेष है क्योंकि यह आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स में भी आते हैं जो आमतौर पर इस बजट रेंज की बाइक में उपलब्ध नहीं है। TVS Ronin मे 225.9CC का पावरफुल इंजन लगा है जिसकी मदद से यह बाइक अच्छी पावर जनरेट करने में सक्षम है।

TVS Ronin का डिजाइन और कीमत

TVS कंपनी में मार्केट में शुरुआती समय में साधारण डिजाइन वाली बाइक को पेश किया था लेकिन मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने Ronin को लांच किया जो एक क्रूजर बाइक है। इसका डिजाइन रॉयल इनफील्ड से मिलता जुलता है जिसके लिए इसमें कुछ विशेष बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है । इस बाइक की भारतीय बाजारों में कीमत ₹149000 से ₹1,79,160 तक है। जो 3 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, टॉप वेरिएंट की कीमत ₹2,01,392 है।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ मौजूद

TVS Ronin बाइक 225.9cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 20.1 bhp की पॉवर और 19.93 Nm का टार्क जनरेट करता है। TVS Ronin फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस बाइक का वजन 160 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है। इसके फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर शामिल हैं।

TVS Ronin के फिचर्स

TVS Ronin की सुविधाओं की सूची में फुल-एलईडी लाइटिंग, TVS SmartXonnect ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ अनलिमिटेड-माउंटेड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ABS मोड्स – रेन एंड रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बाइक को स्टाइल देने के लिए इसमें एक गोल हेडलाइट, कर्वी फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, एक इंजन काउल, अलॉय व्हील और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट शामिल हैं।