Royal Enfield को टक्कर देने अगले महीने लॉन्च हो रहीं Aarya Commander, ₹2500 देकर करे अपने नाम

बीते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे कई सारी नए स्टार्ट अप का जन्म हुआ है। गुजरात आधारित इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्ट अप कम्पनी Aarya Automobile अगले महीने भारतीय बाजार मे अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। क्रूजर डिजाइन वाली इस बाइक का नाम Commander होने वाला है। आज हम आपको इस बाइक के पावरट्रेन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Aarya Commander का पावरट्रेन –

Aarya की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक मे 3kw की पीक पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो कि अधिकतम 4.02bhp का पावर आउटपुट देने मे सक्षम होगा। मोटर को पावर देने के लिए इसमें 4kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा जो कि सिंगल चार्ज मे लगभग 125 किलोमीटर की लंबी रेंज देगा। साथ मिलने वाले रेगुलर चार्जर से बैट्री पूरी चार्ज करने मे 5 घंटे का समय लगेगा।

Aarya Commander के फीचर्स –

Aarya Commander मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कनेक्ट हो जाने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। साथ ही इस बाइक मे फ्रंट मे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मे डुअल स्प्रिंगलोडेड सस्पेंशन मिलते हैं। बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक मे फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिसमें कंबाइंड ब्रेकिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Aarya Commander की कीमत –

कम्पनी ने अभी तक इस बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालाँकि उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को अगले महीने भारतीय बाजार मे लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात की जाए तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होने वाली है। इस बाइक को 2500 रुपये की टोकन राशि पर प्री बुकिंग भी कराया जा सकता है।