TheAuto

Ola और Ather के स्कूटर को टक्कर देने आया Ampere Primus, सिंगल चार्ज में लगा 100KM की रेंज

Greeves Electric Mobility (GEM), एक भारतीय इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप कंपनी है। इन्होंने बीते दिनों भारतीय टू व्हीलर मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Primus की लॉन्च के साथ हाई-स्पीड सेग्मेंट मे अपने कदम रख दिए हैं। आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है, कृपया पूरा पढ़ें।

Ampere Primus की रेंज और टॉप स्पीड –

Ampere Primus मे 3kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलेगा।कपंनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर मोड मे 100 किलोमीटर से भी अधिक की सिंगल चार्ज रेंज देगा ।वही इको मोड मे यह और भी अधिक होगी। राइडर की सुविधा के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे चार मोड देखने को मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, पावर और रिवर्स मोड शामिल हैं।

Ampere Primus के फीचर्स –

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट कर नेविगेशन का उपयोग कर सकेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे फ्रंट मे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मे स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। बेहतर हैंडलिंग के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटेर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Greeves Electric Mobility के CEO ने यह कहा –

कम्पनी के CEO संजय भेल ने यह कहा है कि “Primus, Ampere की ओर से फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो किसी भी भारतीय परिवार की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। मॉडर्न लोगों की पसन्द बनते हुए इसे बहुत ही कम कीमत में पेश किया गया है।” बता दें कि Ampere Primus की एक्स शोरूम कीमत 109,900 रुपये है और यह चार कलर ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध है।