TheAuto

100km की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 1.49 लाख रुपये होगी कीमत, मोबाइल से दिखेगा बैटरी चार्ज

Auto news, new launch

Mihos EV Scooter: ग्रेटर नोएडा में आयोजित रहे ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण में Joy ई-बाइक की पेरेंट कंपनी Wardwizard ने Mihos नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह तेज गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Polydicyclopentadiene से बना हुआ है, जो कि इसको ड्यूरेबल बनाता है।

100KM की रेंज और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 74V40Ah की लिथियम आयन बैट्री मिलती है, जिसकी कपैसिटी 2.5kWh है। कम्पनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज मे 100 किलोमीटर की रेंज देगा। साथ ही महज 7 सेकंड मे 0 से 40kmph की गति पकड़ लेगा। बेहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलते है।

GPS के साथ होंगे यह फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Joy e-connect एप्लीकेशन के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है। रिमोट कनेक्शन के माध्यम से आप एप्लिकेशन मे बैट्री और चली हुयी दूरी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही इसमें GPS, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेट्रो डिजाइन सफर को आरामदायक बनाएगी। इसकी डिजाइन इसे सकरी गालियों और शहर में परिवहन को आसान बनाने के लिए बेस्ट है।

4 रंगों में खरीददारी के लिए उपलब्ध

Wardwizard के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर यतीन गुप्ता का कहना है कि “Mihos ग्राहको को सुरक्षा और ड्यूरेबलिटी के साथ विभिन्न सड़क प्रस्थिति पर सफर को आरामदायक बनाएगा। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों मे खरीदारी को उपलब्ध होगा, जिनमे ब्लू, ब्लैक, येलो और व्हाइट रंग शामिल हैं।”

Leave a Comment