TheAuto

Ertiga के बाद Maruti ने लॉन्च की Brezza CNG, जानिए फिचर्स

Maruti Brezza CNG: Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 मे Brezza CNG SUV को पेश किया है। बीते 2020 मे डीजल वेरिएंट के बंद होने के बाद अब यह सिर्फ पेट्रोल और CNG वेरिएंट मे बाजरों मे खरीदारी को उपलब्ध होगी। जनवरी 2022 से ही Maruti Suzuki इस पर काम कर रही थी।

Brezza CNG का इंजन और पॉवर

आने वाली इस Brezza मे भी Ertiga MPV मे आने वाला ही 1.5 लीटर K15C डुअल जेट इंजन मिलता है। Ertiga मे प्रयुक्त यह इंजन पेट्रोल मोड मे 100hp की पावर के साथ 136Nm का टॉर्क और CNG मोड में 88hp की पावर के साथ 121.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाली Brezza CNG मे भी कुछ इसके आसपास आकड़े देखने को मिलेंगे।

Brezza CNG के बाहरी डिजाइन मे कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, सिवाय बाहरी डिजाइन पर छोटा सा S-CNG का स्टिकर देखने को मिलेगा। हालाँकि इस कार मे CNG टंकी की वजह से बूट स्पेस में कमी देखने को मिलेगी।

Brezza CNG के फिचर्स

इंटीरियर की बात की जाए तो, इसमें ऑल ब्लैक फिनिशिंग होने वाली है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट, रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। बीते ग्लोबल NCAP टेस्ट में Maruti की कारों की बदनामी के बाद Brezza CNG मे 6 एयरबैग्स मिलने वाले हैं।

पेट्रोल वेरिएंट से अधिक रहेगी कीमत

कीमत की बात की जाए तो Maruti की Brezza CNG की पेट्रोल मैनुअल से लगभग 95 हजार रुपये ज्यादा होने वाली है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत पेट्रोल ऑटोमेटिक माॅडल के बराबर ही होने वाली है।

Leave a Comment