TheAuto

Hyundai, i20 के डीजल वेरिएंट को कर रहीं है बंद, जानिए क्या है वजह

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों बिक्री के मामले में कभी दूसरे कभी तीसरे स्थान पर रहने वाली Hyundai जल्द ही अपनी सबसे लोकप्रिय कारों मे शामिल i20 को भारतीय बाजार से अलविदा करने वाली है। कम्पनी ने इसके पीछे के कारण को भी साझा किया है। आज हम आपको बंद होने वाली इस कार की जानकारी देने वाले हैं ।साथ ही यह भी बताने वाले है कि अब यह कार किस वेरिएंट मे खरीदारी को उपलब्ध होगी।

बंद करने के पीछे यह है वज़ह –

भारत में 1 अप्रैल 2023 से भारत सरकार BS6 का दूसरा चरण लागू करने वाली है। इसके अंतर्गत रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स मे काफी बदलाव किए गए हैं। भारतीय बाजार में बिक्री की जाने वाली सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियों को इन नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। Hyundai की i20 के डीजल वेरिएंट के बंद होने के पीछे यही कारण है।

Hyundai i20 के पावरट्रेन ऑप्शन –

Hyundai ने भारतीय बाजार मे i20 को नवंबर 2020 मे लॉन्च किया गया था। यह कुल तीन इंजन ऑप्शन मे उपलब्ध है। जिसमें चार-सिलेंडर वाला 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, तीन-सिलेंडर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर और चार-सिलेंडर वाला 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है। यह तीनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और IMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।

Hyundai i20 की कीमत और माइलेज –

Hyundai i20 हेचबैक की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू हो कर 11.83 लाख रुपये तक जाती है। वही माइलेज की बात की जाए तो, यह विभिन्न परिस्थितियों में 19.65kmpl से लेकर 25kmpl का माइलेज दे सकती है।