TheAuto

हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि अब हवा में उड़ेगी टैक्सी, एक बार उड़ान भरने पर देगी 200 किलोमीटर की रेंज

Advance Technology के चलते मार्केट में बहुत सी गाडियां उतारी गई है हालांकि टेक्नोलॉजी के मामले में भारत दुसरे देशों से पीछे है फिर भी मार्केट में कुछ नया उतारने का प्रयास जरूर करता है ऐसा ही प्रयास किया है भारत की आईआईटी स्टार्टअप कंपनी ई-प्लेन (ePlane) ने बेंगलुरु के एयरो इंडिया शो 2023 (Aero India Show 2023) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी (Flying Taxi) को पेश किया। इस कम्पनी का मकसद शहरी परिवहन को आसान व सुरक्षित बनाना है कंपनी ने एयरो इंडिया शो में इस फ्लाइंग टैक्सी का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया था।

ePlane Flying Taxi के फिचर्स

ePlane Flying Taxi पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, जिसका मतलब यह है पारंपरिक विमानों की तुलना में कम ऑपरेटिंग लागत होती है। विमान उठाने और उतरने के लिए सीधे ढंग से उठता और उतरता है, जिसमें रनवे या हवाई अड्डों की की जरूरत नही होती है। इस ePlane Flying Taxi को चलाने के लिए डीजल की जरूर होती हैं
कंपनी के मुताबिक, यह फ्लाइंग टैक्सी सीधे टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकती है। यानी इसे उड़ान भरने और लैंडिंग के लिए रनवे की जरूरत नहीं होगी। यह टैक्सी एक हेलीकाप्टर की तरह उड़ान भरने में सक्षम है। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह टैक्सी 200 किलोमीटर तक उड़ सकती है।

25 वर्ग मीटर मे होगी पार्क

इस फ्लाइंग टैक्सी की खास बात यह है कि इसे किसी भी ऊंची बिल्डिंग से उड़ाया और लैंड किया जा सकता है। इसे पार्क करने के लिए सिर्फ 25 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है, जो कि एक फुल साइज एसयूवी से थोड़ा ज्यादा है। इसका वजन भी काफी हल्का है। बगैर पैसेंजर के इस फ्लाइंग टैक्सी का कुल वजन केवल 200 किलोग्राम है।