TheAuto

₹69,900 की कीमत मे लॉंच हुआ Ampere Zeal EX, सिंगल चार्ज मे देगा 120 किलोमीटर की रेंज

भारतीय बाजार में एम्पीयर मोबिलिटी कम्पनी ने नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal EX (एम्पीयर जील ईएक्स) को लॉन्च कर दिया। कम्पनी ने इस स्कूटर को 4 राज्यो पर ही डीलरशिप पर उपलब्ध कराया है ये तीन प्रमुख राज्य मध्यप्रदेश , बिहार ,झारखंड ,उत्तरप्रदेश है।कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आरामदायक सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। कम्पनी ने 23 March 2023 तक खरीदने पर 6000 का डिस्काउंट भी देगी इस ऑफर के जरिए हम आपको इसके फीचर्स और क़ीमत की पूरी जानकारी देंगे।

Ampere Zeal EX के फिचर्स

  • यह स्कूटर लॉक और अनलॉक होने के लिए मूवमेंट सेंसर के साथ आता है।
    इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी
    यह स्कूटर 3-4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जायेगा
    यह स्कूटर 1200 वाट का मोटर लेकर जायेगा।
    बैटरी: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है
    यह स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आयेगा है।
    इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्सोर्बर होगा जो सुरक्षा को बढ़ाएगा

Ampere Zeal EX की कीमत

Ampere Zeal Bike की कीमत विभिन्न शहरों में भिन्न हो सकती है। मगर सभी शहरों में कीमत समान नही होगी कम्पनी का दावा है कि Middle class के व्यक्ति भी इसे आराम से खरीद सकते है भारत के बाजार में इसकी न्यूनतम क़ीमत 69,900 तक होगी ।