Lakhan Panwar

Splender, pulser को चुनौती देगी होंडा की न्यू बाइक, 160सीसी का पावर और जबरदस्त लुक, जानिए सारे फिचर्स?

160 CC Honda, Honda New bike, Honda sp160, sp160cc

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो की स्प्लेंडर है। और इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हौंडा शाइन और पल्सर के बीच कांटे की टक्कर रहती है लेकिन अब होंडा ने एक कदम आगे बढ़कर पलसर को टक्कर देने वाली जबरदस्त बाइक को आने वाले त्योहारी सीजन पर लांच करने की घोषणा कर दी है और उसके फीचर्स और पावर को भी मार्केट में पब्लिक कर दिया गया है। आइए जानते हैं होंडा SP160 मैं आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Honda sp 160 फीचर्स

हौंडा कि इस बाइक में आपको 160CC की पावर मिलने वाली है और उसका नाम sb160 होने वाला है अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाइक SP125 जैसी ही स्टाइलिश और मस्कुलर होने वाली है। इसके साथ आने वाले इंजन और चेसिस को OBD-2 के अनुरूप यूनिकॉर्न के साथ शेयर किया जाएगा। SP160 बाइक आपको एयर-कूल्ड, 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आपको मिलेगी जोकि आपको 12.9hp की पावर और 14Nm का टॉर्क प्रोवाइड करेगा। इसमें आपको 5- स्पीड गियर बॉक्स का सिस्टम मिलेगा।

Honda sp160 डिजाइन

इस होंडा SP160 में आपको 12 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलने वाला है। कंपनी इसमें आपको sb160 यूनिकॉर्न के 18 इंची पहियों की जगह 17 इंची पहिए देने वाली है।इसमें आपको 276mm फ्रंट डिस्क और पीछे 220mm डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिल सकता हे। कंपनी इस बाइक को 2 वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है और इसकी कीमत होंडा यूनिकॉर्न (109800) की कीमत के आस पास ही रहने वाली है।

Leave a Comment