Lakhan Panwar

Honda Activa के बाद लॉंच हुआ Honda Grazia BS6, कीमत और फिचर्स से जीत लिया लोगो का दिल

New Honda Grazia BS6: Honda Activa कि भारतीय बाजारों में सफलता के बाद अब हौंडा कंपनी ने अपना नए सेगमेंट वाला स्कूटर Honda Grazia BS6 लॉन्च कर दिया है जिसमें पहले की तुलना में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया है। यह स्कूटर अपने आप में खास है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत महज ₹80000 रखी है जो आमतौर पर कम बजट वाले ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प देने में सक्षम होगा। वर्ष 2023 में यह आपके लिए सबसे बड़ा मौका हो सकता है कि आप इस स्कूटर को खरीदकर अपना पैसा बचत करते हुए एक बेहतर विकल्प पा सकते हैं। Honda Activa कंपनी का इकलौता स्कूटर है जो भारतीय बाजारों में ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है जहां अब कंपनी अपने नए विकल्प को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को एक बार फिर आकर्षित करने में लगी हुई है।

Honda Grazia मे मिलेगा आकर्षक डिजाइन

Honda Grazia नए सेगमेंट वाला आकर्षक डिजाइन वाला स्कूटर है जिसको कंपनी में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया है। साथ ही इसमें कहीं बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे सबसे आधुनिक बनाते हैं। इसे ‘मोटोस्कूटर’ लुक के साथ बेहतर स्टाइल मिलता है जो bs6 अपडेट के साथ अधिक आकर्षक हो गया है। इसमे Honda Dio जैसे आकर्षक फीचर्स का कंपनी ने इस्तेमाल किया है जो इसे नए सेगमेंट के साथ बाजारों में कम बजट के भीतर एक बेहतर विकल्प बनाता है।

Honda Grazia BS6 के फिचर्स

Honda Grazia BS6 शार्प LED हेडलैम्प्स के साथ बिलकुल नए स्पोर्टियर बॉडीवर्क, हैंडलबार काउल पर LED DRL और फिर से डिज़ाइन किए गए ‘जेट-इंस्पायर्ड’ टेल लैम्प के साथ आती है। स्कूटर को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो टैकोमीटर रीडिंग, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, रियलटाइम और औसत माइलेज के आंकड़े दिखाता है। रेगुलर टेल-टेल लाइट्स के अलावा इसमें 3-स्टेप इको स्पीड इंडिकेटर भी है।

Leave a Comment