Lakhan Panwar

Honda ने एलिवेट के फीचर्स किए पब्लिक, EV वेरिएंट सबसे किफायती, जानिए क्या रेंज रहेगी।

Honda alivate, Honda alivate features, Honda cars, Honda New car

होंडा ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी न्यू कार एलिवैट को लॉन्च किया था जिसकी ज्यादतर फीचर्स और डिजाइन सेगमेंट को गुप्त रखा गया था। हाल ही में होंडा ने ऑफीशियली इसके बारे में सारी बातों से पर्दा हटा दिया है और एक रिपोर्ट जारी के इसके सारे फिचर्स को पब्लिक कर दिया गया है। रिपोर्ट में इसके फीचर्स से लेकर डिजाइन और पावर सभी चीजों का खुलासा कर इसका माइलेज भी बता दिया हे।

इंडिया में कब होगी लॉन्च?

सितंबर 2023 में इस गाड़ी को डिलीवरी के लिए इंडिया में लांच कर दिया जाएगा। मात्र 25 हजार की एडवांस पेमेंट कर आप इस कार को बुक कर सकते हो।

होंडा एलिवेट कितना माइलेज देगी

होंडा एलीवेट के एसयूवी मैन्युअल वैरिएंट में आपको 15.31 किलोमीटर/लीटर की माइलेज और इसके सीवीटी वैरीअंट में 16.92 किलोमीटर/ लीटर की माइलेज मिलने वाली है। इसके EV वेरिएंट में आपको बाकी वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिल सकती है।

होंडा एलिवेट फीचर्स और पावर

होंडा एलिवेट में आपको 5th गनरेशन वाली होंडा सिटी का ही 1.5-लीटर, डीओएचसी, 4-सिलेंडर पेट्रोल वाला इंजन मिलेगा। इस इंजन में आपको 6600 आरपीएम पर 119.4 बीएचपी की पावर और 4300 आरपीएम पर 125mm का टॉर्क मिलेगा। फीचर्स में आपको इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ, एडास तकनीक,लेन वाच कैमरा,एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर व्यू कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है।

Leave a Comment