TheAuto

31 मार्च तक खरीदने का आखिरी मौका, alto 800 समेत बंद होगी यह कारें

cars discontinued in 2023: 2023 का मार्च शुरु हो चुका हैं इस महीने के खत्म होते होते कार मार्केट में बहुत अधिक बदलाव देखने को मिलेगा या फिर 1 अप्रैल से मार्केट में नया नियम लागू होगा इनमें से एक नियम BS6 फेज के नए एमिशन नॉर्म्स का भी है। इस नॉर्म्स के चलते 31 मार्च के बाद कई कारें बंद होने जा रही हैं नॉर्म्स का मतलब यह है की ऑटोमोबाइल की जितनी भी मार्केट मे कारे है उनके इंजन को अपडेट करना । यह काम ज्यादा महंगा है इसलिए कारो की किमतो में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खर्चा ज्यादा होने के कारण बहुत सी कंपनियां अपने कारों को बंद करने वाली हैं इस वजह से कंपनियों स्टॉक खाली करने के लिए इन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आइए इस खबर के जरिए हम जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपना कौन सा मॉडल बंद कर रही है

महिंद्रा के 3 मॉडल बंद होंगे

महिंद्रा कंपनी के ऐसे 3 मॉडल जो आप 30 मार्च बाद नहीं खरीद पाएंगे इस लिस्ट में मराजो, अल्टुरस G4 और KUV100 शामिल है। महिंद्रा भी कई मॉडल का प्रोडक्शन बहुत पहले बंद कर चुकी है। ऐसे में वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 70 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। डीलर्स की तरफ से ये बेनिफिट्स और भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि, ये फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती

2 मॉडल स्कोडा के होंगे बंद

स्कोडा कंपनी भी 30 मार्च के बाद अपने यह दो मॉडल कर रही है बंद ऑक्टाविया और सुपर्ब , यह दोनो मॉडल पेट्रोल से चलते है मगर इनकी सेल्स काफी कम है इसी कारण कम्पनी इन कारो को बंद कर रही हैं

5 मॉडल हौंडा के भी होंगे बंद

होंडा के 5 मॉडल 31 मार्च को बंद हो जाएंगे। इस लिस्ट में होंडा सिटी 4th जेन, सिटी 5th जेन (डीजल), अमेज (डीजल), जैज और WR-V शामिल है। ऐसे में वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.30 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है।

मारुति, टाटा, रेनो, निसान के 1-1 मॉडल बंद

2023, 31 मार्च को बंद होने वाली मारूति की लिस्ट में मारुति ऑल्टो 800, और टाटा की अल्ट्रोज (डीजल), रेनो की क्विड 800 और निसान की किक्स के नाम भी हैं। इसलिए इन कारो पर भारी डिस्काउंट चल रहा है।मारुति ऑल्टो 800 पर 40 हजार रुपए तक, टाटा अल्ट्रोज डीजल पर 28 हजार रुपए तक, रेनो क्विड 800 पर 52 हजार रुपए तक और निसान किक्स पर 82,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। हालांकि, ये फायदा भी स्टॉक होने पर मिलेगा।