TheAuto

Best Selling Bike का लिस्ट जारी, Hero की Splendor बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

Best Selling Bike: भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर बाइक की सेल्स से जुड़े आंकड़े सामने आए हैं। इनमे Hero की Splendor ने बाज़ी मारी है। वही दूसरे स्थान पर भी Hero Motocorp की HF Deluxe रही है। Splendor की इस महीने में कुल 2,25,443 यूनिट्स की बिक्री हुयी, तो वही HF Deluxe की कुल 1,07,755 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।

Hero के अलावा इन कंपनियों की बाइक है टॉप 10 मे –

टॉप 10 की लिस्ट में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इसमें पांच कंपनियों की दो-दो बाइक है। Hero की Splendor और HF Deluxe, Honda की CB Shine और Unicorn, TVS की Apache और Raider, Bajaj की Platina और Pulsar और Royal Enfield की Classic 350 और Hunter 350 टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है।

ऐसा है Splendor plus का पावरट्रेन –

Hero Motocorp की बाइक Splendor Plus मे 97.2CC वाला एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 8.02PS की पावर के साथ 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

बाजारों में इस वजह से पसंद है स्प्लेंडर

लोगों के द्वारा इस बाइक को पसन्द करने की बहुत सी वजह है, जिसमें कम कीमत पर तगड़े फीचर्स, इसका शानदार लुक, 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज शामिल हैं। साथ ही फॅमिली बाइक होने की वजह से लगभग सभी उम्र के लोगों को खास पसन्द होती है।

Leave a Comment