TheAuto

Maruti Brezza फाइनैंस कराने पर मिल रही छूट, डाउन पेमेंट काफी कम , जानें कितना होगा EMI और ब्याज

भारत की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के इस सेगमेंट में टॉप सेलिंग Brezza VXI पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को आप मात्र 1.5 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करा सकते हैं। डाउन पेमेंट राशि जमा कराने के बाद आप कार की बाकी कीमत को लोन के रूप में 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर पर निश्चित राशि के emi के रूप में जमा करा सकते हैं।

मारुति ब्रेजा वीएक्सआई फाइनैंस डिटेल्स

मारुति सुजुकी कंपनी की नई ब्रेज़ा एक्स ऑन रोड कीमत 10,60,310 रुपए हैं और इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह लगभग 9.46 लाख रूपये है। इस कार को यदि आप फाइनेंस कराते हैं तो सिर्फ 1.5 लाख रूपये की डाउन पेमेंट जिसमें ऑन रोड चार्ज और फर्स्ट मंथ ईएमआई शामिल है, जमा करा कर इस कार को फाइनेंस करा सकते हैं।

Brezza VXI पर लोन और ईएमआई डिटेल्स

यदि आप मारूति की ब्रेजा वीएक्सआई पर लोन लेते हो तो आपको 9% की ब्याज दर पर 5 वर्ष की अवधि के लिए 9,10,310 रुपये का लोन लेना होगा। अगले 60 महीनों तक आप हर महीने लगभग 188 97 रुपयों की मासिक किस्त चुका कर ब्रेजा वीएक्सआई को अपने घर ला सकते हो। यदि आप इस कार को 5 साल के लिए फाइनेंस कराते हैं तो आपके लगभग सवा दो लाख रूपये ब्याज लग जाएगा।

नई मारुति ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू

मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एसयूवीसेगमेंट में अपनी नई ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया हैं, जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमतें 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये के बीच है।

नई ब्रेजा के पावर और फीचर्स

टॉप सेलिंग कार Brezza vxi मे मारुति कंपनी द्वारा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इंजन 103 पीएस पावर के साथ 137 एनएम का हाई टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह टॉप सेलिंग एसयूवी कार 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मौजूद है। सुजुकी की नई brezza का पेट्रोल इंजन वैरीअंट 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज प्रदान करता है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद भी कंपनी ने कही है।

Brezza मे मिलते है यह फिचर्स

9 इंच की स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सिंगल पैन सनरूफ, 4 स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग और हेड-अप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक और आकर्षक फीचर्स इसमें में देखने को मिलते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंपनी ने इसे कार में कई अच्छे एयर बैग्स दिए हैं।

Leave a Comment