TheAuto

हो जाइए तैयार ! Hero लॉंच करेगी बेहतरीन डिजाइन के साथ नई स्पोर्ट बाइक, होंगे यह फिचर्स और कीमत

Hero Xtreme 400s भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp की आगामी बाइक है जो जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह प्रीमियम बाइक सेगमेंट में hero को बेहतर परिणाम दे सकती है। Xtreme 400s को कंपनी ने Xtreme 200R का फुली-फेयर्ड वर्जन के रूप मे बनाया है। जो परफॉर्मेंस और स्टाइल मे पहले से काफी आकर्षक होगी।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ आएगी 400S

Hero Xtreme 400s नए एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 375cc इंजन के साथ आएगी जो 34bhp की आउटपुट पॉवर और 35 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पॉवरफुल इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और उम्मीद है कि यह पहले के मुकाबले स्पीड और माइलेज मे बेहतर होगा।

आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन

Xtreme 400s स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आएगा जिसमें फुल-फेयरिंग होगी जो इसे अधिक स्पोर्टी लुक देती है। यह बाइक एक फुल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगी जो स्पीड, फ्यूल कैपेसिटी और अन्य सभी आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करती है।

Xtreme 400s के फिचर्स और कीमत

Hero कंपनी अपनी Xtreme 400s मे कई बेहतरीन फिचर्स का इस्तेमाल करेगी जिसमें सिंगल-चैनल ABS जैसी कई नए फिचर्स के शामिल है जो बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करेगी। बाइक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे सुरक्षा फिचर्स के साथ आयेगी। Xtreme 400s की कीमत INR 1.8-2 लाख की हो सकती है हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Leave a Comment