Lakhan Panwar

कुछ ही घंटो मे बंद हो जायेगी भारत की सबसे फेमस कार Alto 800, बंद होने की लिस्ट में इन कंपनियों की कार भी शामिल

भारत में सरकार द्वारा लागू किए गए नए BS6 उत्सर्जन नियमों के चलते भारत में अब उन सभी कारों को बंद किया जा रहा है जो उत्सर्जन नियमों का पालन करते हुए नहीं पाई जाती हैं। कुछ कंपनियों ने तो अपनी कारों को दोबारा से नए इंजन सेगमेंट में लांच करने की घोषणा कर दी है लेकिन Maruti और Honda समेत कई कंपनियां अपनी कारों को अपडेट ना करते हुए इन्हें भारतीय बाजारों में परमानेंट बंद कर रही है। भारतीय बाजारों में सबसे फेमस कार और कम बजट के भीतर टॉप सेलिंग Maruti Alto 800 गोभी मारुति कंपनी बंद करने वाली है जिसका इंजन नया उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करता है। अब ऐसे में निश्चित रूप से कम बजट के भीतर कार खरीदने वाले ग्राहकों को वर्ष 2023 में यह सबसे बड़ा झटका लगा है।

Maruti Alto 800 भारत में परमानेंट हो गई बंद

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब आधिकारिक तौर पर Maruti Alto 800 को भारतीय बाजारों में बंद किया जाएगा जिसका 800 सीसी इंजन में उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करते हुए पाया जाता है। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार के कुछ नए वेरिएंट को बाजारों में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को अचानक बड़ा झटका नहीं दिया है जहां Alto K10 के रूप में कम बजट के साथ एक और कार बाजारों में उपलब्ध है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि Maruti Alto 800 कम बजट वाली कारों की लिस्ट में भारत में प्रथम स्थान पर आती हैं जिसे खरीदने के लिए हाल फिलाल में भारत के लाखों लोगों की चाह थी।

Honda Amaze को कंपनी ने कर दिया बंद

होंडा ने अपनी सेडान कार होंडा अमेज को पूर्णता अब सारी जगह से हटा दिया है जहां कंपनी ने अपनी वेबसाइट से वाहन को डी-लिस्ट कर दिया है, साथ ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी पूरी तरह बंद कर दी है। Honda Amaze अपने सेगमेंट में अंतिम डीजल मॉडल थी। भारत में अभी तक होंडा कार के केवल दो डीजल वैरीअंट ही संचालित हुए हैं जिसके बाद से अब कंपनी 2023 में नए उत्पादों को लांच करते हुए मार्केट में दोबारा अपनी जगह बनाएगी।

Honda ने इन कारों को उत्सर्जन नियमों के चलते किया बंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा अप्रैल से अपने पांच कारों को बंद कर सकता है जिनमें Jazz, WR-V, Amaze Diesel, 4rth Gen city और 5Th Gen City Diesel शामिल है। होंडा इन कारों को प्रभावी रूप से अपडेट करने मैं अपनी सहमति नहीं दिखा रहा जिसके चलते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके प्रोडक्शन और बिक्री को अप्रैल 2023 से बंद कर दिया जाएगा ।

Leave a Comment