सिंगल चार्ज मे 125KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉंच, टॉप फिचर्स के साथ कीमत 1.50 लाख

ग्राहक पेट्रोल की बाइक को छोड़ इलेक्ट्रिकल बाइक की और ज्यादा आकर्षित हों रहे हैं अगर आपको भी अच्छी इलेक्ट्रिकल बाइक खरीदनी हैं। तो आपके लिए यह खबर लाभदायक होगी । हाल ही में गुजरात स्थित EV स्टार्टअप मैटर ने आखिरकार आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च कर दी है कम्पनी ने बहुत ही शानदार फीचर्स जोड़े हैं जो उपभोक्ताओं को काफ़ी पसंद आयेंगे । आइए इस खबर के जरिए हम इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानेंगे

Aera के फीचर्स

इसमें आपको सात – एक लिक्विड-कूल्ड मोटर, एक मैनुअल गियरबॉक्स, एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक, एक तीन-पिन 5 एएमपी चार्जर, डबल क्रैडल चेसिस, और कनेक्टेड और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी मिलती है। बाइक के लुक की बात करें तो इसे काफी शार्प और स्कल्प्टेड लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है।

क्या हैं रेंज

AERA 5000 इलेक्ट्रिक बाइक रेंज में कंपनी ने 5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में बाइक्स को 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. ये बाइक इमरजेंसी एक्सीडेंड असिस्ट फीचर से भी लैस है जो कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में इस बाइक चालक के लोकेशन को हेल्प सेंटर से कनेक्ट करता है.

क्या हैं कीमत

अगर इसके कीमत की बात करें तो Aera 5000 की कीमत 143,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 5000+ की कीमत 143,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, 5000+ की कीमत 153,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।