TheAuto

1 मार्च तक ₹60,000 कम मे खरीदे MG की कारें, कीमत बढ़ने के बाद होगा पछतावा

MG कार निर्माता कंपनी ने वर्ष 2023 के लिए अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है जहां ग्राहक 1 मार्च 2023 तक कारों को ₹60000 सस्ते में खरीद सकेंगे जिसके बाद कीमतों इजाफा हो जाएगा। कम्पनी नया कारों की कीमतों में इजाफे का कारण RDE अपडेट बताया है जिसमें रियल ड्राइविंग एमिशन के तहत कंपनी ने अपने कारों को अपडेट किया है जहां अपडेट करने में आए अधिक खर्च को मेंटेन करने के लिए अब कंपनी कीमत इजाफा कर रही है।

इन कारों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

MG ने नए रियल ड्राइविंग एमिशन के चलते अपने कुछ सीमित करो को ही अपडेट किया है जिनमें प्रोडक्शन और अपडेट के खर्च का मेंटेन हो सके। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें चार कार को अपडेट किया गया है जिनमें हेक्टर, ग्लोस्टर, ZS Ev और एस्टर शामिल है। नए नियमों के चलते इन कारों के फेस टू को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा। नए नार्मस् नियम मे सरकार की तरफ से उन सभी कारों के इंजन अपडेट करने की एडवाइजरी दी गई है जो नियमों के चलते सही नहीं पाए जाते हैं।

नए नियमों के चलते बंद होगी 800 सीसी सेगमेंट की यह कार

मारुति की कम बजट मैं आने वाली सबसे पुरानी कार अल्टो 800 अप्रैल में लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियमों के चलते बंद हो जाएगी जिसके लिए कंपनी अभी मौजूदा समय में स्टॉक हटाने का कार्य कर रही है। नए उत्सर्जन नियमों को यह कार फॉलो नहीं करती है जिसकी वजह से कार निर्माता इसे अप्रैल 2023 से बंद कर देगी। साथ ही रेनाल्ट ब्रांड की क्विड 800 जिसे अप्रैल 2023 से उत्सर्जन नियमों के चलते बंद कर दिया जाएगा। इन दोनों कारों को कम बजट में काफी प्रयोग किया जाता है।