TheAuto

Ola के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर मिलेगा डिस्काउंट, सिर्फ 2 दिनों का है यह ऑफर

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे बहुत कम समय में धूम धड़ाका मचा देने वाली Ola कम्पनी अभी ग्राहको पर मेहरबान है। दो दिन यानी कि 18 फरवरी और 19 फरवरी को Ola के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर डिस्काउंट के साथ अन्य फायदे मिलने वाले हैं। आज हम आपको Ola के इस 2 दिनों वाले ऑफर की जानकारी देने वाले हैं।

क्या है ऑफर और कौन-से फायदे मिलेंगे?

इस ऑफर के अनुसार S1 की खरीदारी पर 10 हजार रुपये और S1 Pro की खरीदारी पर 12 हजार रुपये की छुट मिलेगी। साथ ही Ola केयर प्लस सर्विस पर 50% की अतरिक्त छुट भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक 1 साल तक हाइपरचार्जर का लाभ भी उठा सकेंगे। कम्पनी ने जीरो डाउनपेमेंट की सुविधा का विकल्प भी ग्राहको को उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से जीरो प्रोसेसिंग फीस, कम ब्याज दर और कम ईएमआई मे भी Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं।

सेल्स के आकड़ों मे Ola रहीं टॉप पर –

बीते वर्ष 2022 मे बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आकड़ों के अनुसार Ola सबसे टॉप पर रही है। पूरे वर्ष मे Ola ने 1,06,962 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर 41.94% मार्केट शेयर अपने नाम किया। वही दूसरे स्थान पर TVS रहीं। TVS ने पूरे साल मे 59166 यूनिट्स की बिक्री के साथ 23.20% मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

Ola S1 Pro की रेंज, फीचर्स और कीमत –

सिंगल चार्ज मे 181 किलोमीटर की रेंज देने वाले Ola S1 Pro की भारतीय बाजार मे काफी चर्चा है। 116kmph की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.9 सेकंड मे 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ सकता है। कम्पनी का सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के नाते इसमें फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है।