Maruti और Tata की इन सबसे चर्चित कारों के CNG मॉडल होंगे लॉंच, Brezza, Punch शामिल

अब डीजल की गाडियां मार्केट में कम बिकने लगी हैं क्यों कि इन गाड़ियों की खपत बहुत ज्यादा है और मार्केट मे इलेक्ट्रिकल गाडियां भी फिलहाल ही मे आई है और middle class के व्यक्ति इन्हे नहीं खरीद सकते इन्ही के बीच CNG की कारो को खरीदने में फायदा होगा और उपभोक्ता भी CNG की गाड़ियों की तरफ आकर्षित हों रहे हैं। अप्रैल से लागू हो रहे BS6 स्टेप 2 नियमों के आने से और भी डीजल कारें समाप्त हो जाएंगी। हालाकि आपको गबराने की कोई बात नहीं है। भारतीय मार्केट में 3 गाडियां लॉन्च होने वाली है जिनमे CNG ऑप्शन के लॉन्च होगी । इस खबर के जरिए हम 3 गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

1.Maruti Fronx CNG

भारत की कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय WagonR मॉडल का Maruti Fronx CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. Fronx CNG ऐसा वाहन है जो पेट्रोल और प्राकृतिक गैस (CNG) दोनों पर चलता है, जो ग्राहकों को अधिक पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी परिवहन विकल्प प्रदान करता है।

2.Maruti Suzuki Brezza CNG

Maruti Suzuki Brezza CNG एक लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट SUV है जो CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) समेत है, जो इसे ड्राइवरों के लिए अधिक पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन-कुशल विकल्प बनाती है। इस कार को जुलाई 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था, और तब से इसने अपनी प्रभावशाली विशेषताओं और प्रदर्शन के लिए बहुत ध्यान आकर्षित किया है।

Brezza CNG 1.5-लीटर K-सीरीज़ इंजन द्वारा संचालित है जो 105 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 138 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो सुचारू गियर शिफ्ट और कुशल बिजली वितरण प्रदान करता है। कार की CNG किट फैक्ट्री-फिटेड है

3.Tata Punch CNG

टाटा मोटर्स भी अपनी सीएनजी कार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में जोर-शोर से लगी है और इसकी झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिख चुकी है।सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा. सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी (Twin cylinder technology) दी गई है. इसमें 60 लीटर सीएनजी टैंक को दो भागों में विभाजित किया गया है. ऐसा कार में बूट स्पेस को बनाए रखने में के लिए किया गया है. कंपनी ने स्पेयर व्हील को बूट फ्लोर के नीचे लगाया है.