Lakhan Panwar

Hyundai की इस कीमती कार को नही मिल रहे मार्केट मे ग्राहक, 3 महीने मे नही बिकी एक भी कार

Hyundai कंपनी भारतीय बाजारों में वापसी करते हुए नए सेगमेंट के साथ अब अपनी कारों को लांच कर रही है जहां कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में भी प्रवेश करते हुए नए लांच किए हैं। लेकिन हाल ही में कंपनी के लिए एक बुरी खबर आ रही है जहां पहले के समय की कंपनी की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Kona Electric को सेल्स के मामले में बारिश का लगा है जहां इस कार ने पिछले 3 महीने में लगातार इस कार ने जीरो बिक्री हासिल की हैं जो इसे कंपनी की तरफ अधिक चर्चा का कारण बना रहा है क्योंकि कंपनी पहले ही इलेक्ट्रिक मार्केट में नए लॉन्च करते हुए अपनी बिक्री में बढ़ोतरी करना चाहती है।

Hyundai Kona Electric को नही मिल रहे ग्राहक

हाल ही में हुंडई कंपनी ने Hyundai Kona Electric के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिन्होंने निश्चित रूप से सभी ग्राहकों को हैरान कर दिया है क्योंकि पिछले 6 महीने में इस कार ने काफी कम बिक्री हासिल की है जहां यदि फरवरी-मार्च और अप्रैल महीने की बात की जाए तो इस कार ने इन महीनों में एक भी यूनिट की बिक्री हासिल नहीं की है। वहीं इस कार ने जनवरी 2023 में 40 यूनिट की बिक्री हासिल की थी जिससे कंपनी को इसके भारतीय बाजारों में वापसी करने के निर्देश मिले थे लेकिन एक बार फिर कार डाउनफॉल की तरफ जा रही है। वर्ष 2022 के आखिरी 3 महीनों में इस कार ने 300 यूनिट की बिक्री हासिल की थी।

Hyundai Ioniq 5 को खरीद रहे ग्राहक

90 डिग्री टायर घूमने वाली टेक्नोलॉजी के साथ हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे बेहतरीन कार Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया है जिसने निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को आकर्षित किया है क्योंकि लॉन्च होने के पश्चात इस कार में लगभग पिछले महीने 189 यूनिट की बिक्री हासिल की है जो निश्चित रूप से कंपनी के लिए काफी बेहतर साबित हो रही है क्योंकि भारतीय बाजारों में यह कार्य प्रीमियम सेगमेंट के भीतर आती है और इसकी कीमत 40.30 लाख रुपए से शुरू होती है।

Leave a Comment