काफी कम कीमत मे मिलेगा Yamaha का यह स्पोर्टी बाइक, देखिये फिचर्स और कीमत

Yamaha कई वर्षों से दोपहिया वाहनों की दुनिया में एक बड़ा नाम रहा है और कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी पुरानी नॉर्मल बाइक के सेगमेंट को छोड़ते हुए नए डिजाइन वाली आकर्षित बाइक के सेगमेंट में कदम रखा है जहां कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजारों में अपनी YZF R15 V4 लॉन्च की थी जिसका डिजाइन अन्य बाइक की तुलना में बेहतर है एवं माइलेज 55 किलोमीटर से भी अधिक है। 155cc से कमेंट की यह बाइक भारत में भारी डिमांड पर है जिसकी कीमत भी काफी कम है।

आकर्षक डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक

सबसे पहले बात करते हैं यामाहा YZF R15 V4 के डिजाइन की तो बाइक का स्लीक और स्पोर्टी लुक है जो निश्चित रूप से लोगों का ध्यान खींचेगा। बड़े फ्यूल टैंक के साथ कंपनी ने इसको आगे की तरफ से अधिक आकर्षक बनाने पर ध्यान दिया है जहां इसमें नए सेगमेंट के साथ कुछ आकर्षक बॉडी पार्ट्स देखने को मिलते हैं तो यामाहा ने अपनी पुरानी बाइक में इस्तेमाल नहीं किए थे।

Yamaha YZF R15 V4 का पॉवरट्रेन

Yamaha YZF R15 V4 एक 155cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 10,000 RPM पर 25.5 PS की आउटपुट पावर और 8,500 RPM पर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो राइडर गो इसे कंट्रोल करने में बेहतर शिफ्टिंग देता है।

Yamaha YZF R15 V4 के फिचर्स

कंपनी ने अपनी इस बाइक में आधुनिक फीचर्स और कुछ नए डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह बाइक एक निश्चित बजट रेंज के अंदर बाजारों में उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना में बेहतर साबित होती हैं जहां YZF R15 V4 डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी भी शामिल है जो लो-एंड टॉर्क और हाई-एंड पावर को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके साथ ही बाइक एक स्लिपर क्लच के साथ आती है, जो हार्ड डाउनशिफ्टिंग के दौरान रियर-व्हील लॉकअप को रोकने में मदद करता है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Yamaha YZF R15 V4 डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ पेश किया है।

कीमत काफी कम

अब बात करते हैं Yamaha YZF R15 V4 की कीमत की तो भारत में यह बाइक करीब 1.81 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में मिल जाती है जिसे ग्राहक अलग-अलग कलर वैरीअंट और प्राइज मे बदलाव के अनुसार खरीद सकते हैं।