माइलेज Platina को छोड़ लोग खरीद रहे 55KM माइलेज वाला बाइक, सेलिंग के मामले मे तोड़े रिकार्ड

Bajaj कंपनी को भारतीय बाजारों में सर्वश्रेष्ठ बाइक निर्माता कंपनियों में जाना जाता है जहां कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में नए सेगमेंट के साथ अपनी बाइक को लॉन्च किया है जिन्होंने ग्राहकों को आकर्षित किया है। वर्ष 2023 शुरू हो चुका है जहां बढ़ती बाइक की डिमांड को लेकर बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar को अपने सेगमेंट में जमकर सेलिंग मिल रही है जहां ग्राहक 90 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली बजाज प्लैटिना को छोड़ इस बाइक को जमकर खरीद रहे हैं।

Bajaj Pulsar ने जनवरी माह में तोड़े सेलिंग के रिकॉर्ड

बजाज कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार Bajaj Pulsar को वर्ष 2023 के जनवरी महीने में 84,279 युनिट्स की बिक्री हासिल हुई है जो वर्ष 2022 की तुलना में बेहतर रही हैं। जहां बजाज कंपनी की इसी बाइक ने वर्ष 2022 के जनवरी महीने में केवल 66,839 यूनिट की बिक्री हासिल की थी जो वर्ष 2023 में बढ़ी है। मार्केट में इसी बढ़ती मांग को देखते हुए बजाज कंपनी पल्सर के कुछ नए वेरिएंट बाजारों में उपलब्ध कराने जा रही है।

प्लैटिना और सीटी 100 को छोड़ा पीछे

जहां कुछ वर्षों पहले बाजारों में प्लैटिना और सीटी 100 को सबसे ज्यादा डिमांड के रूप में देखा जाता था जहां बजाज पल्सर ने भारतीय बाजारों में लॉन्च होते हुए एक निश्चित बजट सेगमेंट में इन दोनों कारों की सेलिंग को इफेक्ट किया है। वर्ष 2023 के जनवरी महीने में बजाज प्लैटिना को 41873 यूनिट से की बिक्री हासिल हुई हैं वहीं सिटी हंड्रेड की बिक्री में भारी गिरावट के साथ अब कंपनी ने वर्ष 2023 के जनवरी महीने में मात्र 5201 यूनिट बेची हैं।