TheAuto

Yamaha XSR155: 2023 में लॉन्च होगी Yamaha की यह स्टाइलिश बाइक, लॉंच से पहले देखिए फिचर्स

Yamaha भारतीय दो पहिया वाहनो के निर्माण में सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है जहां अब वर्ष 2023 Yamaha भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करते हुए एक बार फिर ग्राहकों को लुभाना चाहती हैं। Yamaha ने हाल फिलहाल में पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारतीय बाजारों में XSR155 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाइक स्टाइल और आकर्षक रेट व डिजाइन के साथ बाजारों में उपलब्ध होगी।

आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Yamaha XSR155 में स्टाइलिश डिजाइन है जो यामाहा XSR700 के समान अपडेटेड लुक में बनाया गया है। बाइक में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कॉम्पेक्ट टेल लाइट है जो इसे क्लासिक लुक देती है। फ्यूल टैंक यामाहा SR400 के जैसा है जो बाइक के रेट्रो डिजाइन को बढ़ाता है। यामाहा XSR155 एक कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आएगा। जो 3 आकर्षक कलर वैरीअंट में लॉन्च होगा जिसमें रेसिंग ब्लू, टेक ब्लैक और मेटल शामिल हैं।

दमदार इंजन से मिलेगी टॉप स्पीड

यामाहा XSR155 में 155cc का पावरफुल इंजन जो दमदार परफॉर्मेंस देता है। यहां इंजन अधिकतम 19.3 ps का पॉवर और 14.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है जो बाइक को लगभग 140 km/h की टॉप स्पीड देने में सक्षम बनाता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ भी आती है।

Yamaha XSR155 के फिचर्स

यदि बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप दिखाता है। इसमें फुली-डिजिटल लाइटिंग सिस्टम के साथ पावरफुल लाइट्स की कैपेसिटी दी गई है । बाइक अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और ABS से लैस है।