Lakhan Panwar

Royal Enfield की हवा टाइट करने! आ गई Yamaha RD350, जानिए क्या हैं फीचर

New Yamaha RD350, Upcoming Yamaha Bike, Yamaha RD350

Yamaha RD350: मार्केट में धूम मचाने आ रही है Yamaha का कंटाप लुक और बेहतरीन फीचर्स भारतीय मार्केट में युवा सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड को पसंद करते हैं नई-नई कंपनियां अपने पुराने मॉडल को नए वर्जन के साथ रोज करती जा रही है। ऐसे में यामाहा भी ऐसा ही कुछ कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मार्केट में उपस्थिति इस सेगमेंट की बाइको पीछे छोड़ देगी। आइए इस खबर के जरिए नई यामाहा के फीचर्स और कीमत के बारे में जाना है।

Yamaha RD350 के क्या होंगे फिचर्स

Yamaha RD350 में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे आपको शटर लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिमीटर, सिंगल चैनल एवीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, सेल्फ स्टार्ट, और फ्यूल इंजेक्शन जैसे कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Yamaha RD350 की इंजन क्वॉलिट

Yamaha RD350 में 347cc का एयर कूल्ड इंजन लगा था। यह इंजन सर्वाधिक 39 bhp का पावर जनरेट करता था और इसे 6-रफ्तार गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। नए लुक में इसे फोर-स्ट्रोक इंजन मिलने की आशंका है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield 350cc, Honda H’ness CB350, Jawa/Yezdi और आने वाले दिनों में Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से देखने को मिल सकता है।

Yamaha RD350 की क्या है कीमत

इसकी शोरूम प्राइज 1.45 लाख रू रखी गई है। इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो यामाहा की आने वाली ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. इसके साथ ही इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

 

 

Leave a Comment