Lakhan Panwar

दमदार इंजन से लैस मार्केट आई में YAMAHA MT, जबरदस्त लुक देख दीवाने हुए राइडर

New YAMAHA MT, Upcoming Yamaha Bike, YAMAHA Bike, Yamaha MT, Yamaha MT features

Yamaha MT: देश में यामाहा की बाइक अपने दमदार इंजन के लिए काफी फेमस है हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक यामाहा एमटी मार्केट में लॉन्च की है इसका स्पोर्टी लुक और दमदार पिक्चर के लोग दीवाने हो रहे हैं यामाहा MT-15 सबसे दमदार स्पोर्ट्स बाइक में से एक है।

अगर अभी एक राइटर है और अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा लिए इस आर्टिकल के जरिए बाइक के फीचर्स और इंजन पावर के बारे में जाने।

Yamaha MT के feature

नई Yamaha MT-15 बाइक में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर के साथ एक कस्टमाइजेबल एनिमेटेड टेक्स्ट देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही Yamaha MT-15 बाइक में ब्लूटूथ वाले वाई-कनेक्ट ऐप से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Yamaha MT बाइक की इंजन क्वॉलिटी

बाइक में हाई पावर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है कंपनी का दावा है कि इंजन के मामले में कोई भी बाइक इस टक्कर नहीं दे सकती इसमें लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 CC का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 10000 RPM पर 18.4 पीएस की पीक पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही 7,500 rpm पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट सपोर्ट के साथ आता है। Yamaha MT-15 बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है।

क्या है कीमत

Yamaha MT की प्राइस को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत दो लाख के आसपास रहने वाली हैं।

 

Leave a Comment